कोई नहीं देखेगा T20 World Cup 2026, अश्विन ने ICC को जारी की बड़ी चेतावनी
T20 World Cup 2026: रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को कोई देखने नहीं आएगा. उनका तर्क है कि आईसीसी बार-बार वैश्विक आयोजन कर रहा है, जिससे दर्शक बोर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले 4 साल में ये आयोजन होते थे, जिससे दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती थी.
T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 विश्व कप 2026 के आयोजन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की जमकर आलोचना की और यहां तक दावा किया कि भारत और श्रीलंका में 7 से 8 मार्च के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को कोई नहीं देखेगा. अश्विन ने कहा कि शुरुआती मैचों में भारत का मुकाबला सहयोगी देशों से है और ऐसे मैच दर्शकों का ध्यान क्रिकेट से भटका सकते हैं. उन्होंने आईसीसी के लगातार हो रहे टूर्नामेंटों की भारी संख्या का जिक्र करते हुए अपने बचपन के टूर्नामेंटों से तुलना की, जो हर चार साल में एक बार होते थे, जिनसे दर्शकों में थकान नहीं होती थी और टूर्नामेंटों के प्रति उत्सुकता बनी रहती थी.
जल्दी-जल्दी हो रहे हैं आईसीसी के आयोजन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर एक वीडियो में कहा, ‘इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप कोई नहीं देखने वाला. भारत बनाम अमेरिका, भारत बनाम नामीबिया – ये ऐसे मैच हैं जो सचमुच आपको विश्व कप से दूर कर देंगे. विश्व कप पहले हर चार साल में एक बार होता था. इसी वजह से लोगों की दिलचस्पी बढ़ती थी. भारत पहले दौर में इंग्लैंड या श्रीलंका से खेलता था और वह ज्यादा मजेदार होता था. 1996, 1999 और 2003 में जब मैं स्कूल में था, तब विश्व कप हर चार साल में एक बार होता था. हम विश्व कप के कार्ड इकट्ठा करते थे, कार्यक्रम की प्रतियां छपवाते थे और उसका इंतजार करते थे. वह उत्सुकता स्वाभाविक रूप से बढ़ती जाती थी.’
वनडे के भविष्य को लेकर भी अश्विन चिंतित
इससे पहले, अश्विन ने वनडे क्रिकेट के भविष्य के बारे में एक निराशाजनक भविष्यवाणी की थी. अश्विन ने कहा, ‘मुझे 2027 विश्व कप के बाद वनडे के भविष्य के बारे में पक्का पता नहीं है. मैं थोड़ा चिंतित हूं. बेशक, मैं विजय हजारे ट्रॉफी देख रहा हूं, लेकिन जिस तरह से मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी देखता था, उस तरह से वनडे देखना मुझे थोड़ा मुश्किल लग रहा है. देखिए, रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी में वापस आए और लोग इसे देखने लगे. हम जानते हैं कि खेल हमेशा व्यक्ति विशेष से बड़ा होता है, लेकिन कभी-कभी इन खिलाड़ियों को खेल को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए वापसी करनी पड़ती है.’
रोहित-कोहली नहीं आएंगे नजर
अश्विन ने आगे कहा, ‘विजय हजारे ट्रॉफी बेशक एक घरेलू प्रतियोगिता है जिसे बहुत से लोग नहीं देखते, लेकिन कोहली और रोहित के खेलने की वजह से लोगों ने इसे देखा. फिर भी, जब वे वनडे खेलना बंद कर देंगे तो क्या होगा?’ अश्विन की चिंता जायज है, क्योंकि टी20 क्रिकेट ने लोगों को विशेष रूप से अपनी ओर आकर्षित किया है. लोग कम समय में ज्यादा मनोरंजन देखते हैं और इस फटाफट क्रिकेट में वह सब देखने को मिलता है. टी20 वर्ल्ड कप में एक और बात खास होगी कि भारतीय फैंस अपने चहेते रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे. इसका असर भी टूर्नामेंट पर दिखेगा.
ये भी पढ़ें…
मैं पाकिस्तान का अश्वेत मुस्लिम हूं…, Usman Khawaja ने ली क्रिकेट से इमोशनल विदाई
वह अपने पिता सचिन की तरह बैटिंग करता है, योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर में खोजा नया टैलेंट
