MS Dhoni Last IPL : रांची नहीं इस शहर में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलना चाहते हैं धोनी, बताया कब लेंगे संन्यास

आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि एमएस धोनी आईपीएल 2022 खेलेंगे या नहीं. इसके अलावा एक सवाल यह भी था कि धोनी चेन्नई की ओर से खेलते नजर आयेंगे या फिर मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेकर किसी दूसरी टीम का हिस्सा बनेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 6:56 AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने ये भी बता दिया कि वो अपना आखिरी आईपीएल मैच किस शहर में खेलना चाहते हैं.

आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि एमएस धोनी आईपीएल 2022 खेलेंगे या नहीं. इसके अलावा एक सवाल यह भी था कि धोनी चेन्नई की ओर से खेलते नजर आयेंगे या फिर मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेकर किसी दूसरी टीम का हिस्सा बनेंगे.


Also Read: IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन भारत में, 10 टीमें लेंगी हिस्सा, शाह ने किया ऐलान

लेकिन उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान साफ कर दिया कि वो अपना आखिरी आईपीएल मैच कहां खेलना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने अब भी नहीं बताया कि वो संन्यास कब लेने वाले हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि उनका अंतिम टी20 मैच इंडियन प्रीमियर लीग में इस शहर में ही हो सकता है लेकिन उन्होंने इस लुभावने टूर्नामेंट से संभावित संन्यास के बारे में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 चरण का खिताब जीतने के लिये आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने यह बात की.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. धोनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनायी है और उन्होंने याद किया कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे अपने गृहनगर रांची में खेला था.

उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में ही होगा. यह अगले साल होगा या फिर अगले पांच वर्षों में, हम इसके बारे में नहीं जानते.

गौरतलब है कि धोनी ने आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बनाया. धोनी जब से आईपीएल खेल रहे हैं, चेन्नई के साथ ही जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version