BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस, देखें अधिकारियों की पूरी लिस्ट
BCCI President Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास. मुंबई में हुई AGM की बैठक में इसके साथ ही कई और बदलाव भी हुए हैं, जिसमें कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकटर रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनााया गया है. जानें पूरी लिस्ट.
BCCI President Mithun Manhas: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट से जुड़े और आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) को बीसीसीआई (BCCI) का नया अध्यक्ष चुना गया है. 45 साल के मिथुन को आज (28 सितंबर) को मुंबई में हुई AGM की बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है. मन्हास इस पद पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Rogger Binny) की जगह लेंगे. पिछले महीनें अपने कार्यकाल को समाप्त करने के बाद बिन्नी ने पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से यह पद खाली पड़ा था, इसके साथ ही यह भारतीय क्रिकेट में पहली बार है जह जम्मू-कश्मीर के किसी खिलाड़ी को इस पद के लिए चुना गया हो.
कौन हैं मिथुन मन्हास?
मिथुन मन्हास का जन्म जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुआ, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर वह दिल्ली की रणजी टीम की रीढ़ बने रहे. उन्होंने अपने करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9700 रन बनाए, जो उनकी लंबी और सफल क्रिकेट यात्रा को दर्शाता है. मन्हास ने दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए आईपीएल में भी खेला. दिल्ली की कप्तानी करते हुए उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उन्हें निखारने में अहम भूमिका निभाई. यही अनुभव अब उन्हें बोर्ड प्रशासन में मदद करेगा.
केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मन्हास को बधाई देते हुए कहा कि डोडा जैसे दूरदराज जिले से निकलकर इस स्तर तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने लिखा मिथुन मनहास को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. जम्मू और कश्मीर के सबसे दूरदराज जिलों में से एक, डोडा के लिए यह दिन कितनी बड़ी उपलब्धि है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह जिला मेरी अपनी जन्मभूमि भी है. कुछ ही घंटों के अंदर दो बड़ी खबरें आई हैं. पहले किश्तवार की बेटी शीतल वर्ल्ड चैंपियन बनकर चमकती हैं, और उसके कुछ समय बाद मिथुन इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुने जाते हैं.
BCCI में नए पदाधिकारियों की टीम
इस एजीएम (AGM) में अन्य पदों पर भी नियुक्तियां हुईं. राजीव शुक्ला अपने पुराने पद उपाध्यक्ष पर बने रहेंगे, जबकि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. उनका KSCA अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जिनके कार्यकाल में पहले भी कई अहम प्रशासनिक फैसले हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव चुना गया है. इन नियुक्तियों के साथ ही बीसीसीआई की नई टीम सामने आ गई है. माना जा रहा है कि यह टीम खिलाड़ियों के हितों को प्राथमिकता देगी और घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ जमीनी स्तर पर नई प्रतिभाओं को अवसर देने पर जोर डालेगी.
अध्यक्ष- मिथुन मन्हास
उपाध्यक्ष- राजीव शुक्ला
कोषाध्यक्ष- पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट
सचिव- देवजीत सैकिया
संयुक्त सचिव- प्रभतेज सिंह भाटिया
मन्हास की नियुक्ति से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड अब और ज्यादा प्लेयर-सेंट्रिक नीतियों पर काम करेगा. उनके पास घरेलू क्रिकेट का लंबा अनुभव है और वह जानते हैं कि युवा खिलाड़ियों को किस तरह अवसर और सुविधाएं मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
