मिचेल स्टार्क ने T20I से लिया संन्यास, इस वजह से अचानक लिया ये बड़ा फैसला
Mitchell Starc announces retirement from T20I: ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 2012 में डेब्यू करने वाले स्टार्क ने 65 मैच खेले और 2021 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. जून 2024 में भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेलने वाले स्टार्क ने टेस्ट और वनडे पर फोकस करने का निर्णय लिया है.
Mitchell Starc announces retirement from T20I: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. स्टार्क ने अपने करियर में 65 टी20 मैच खेले और 2021 में यूएई में पहली बार टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य रहे. स्टार्क ने 2012 में टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और करीब 13 वर्षों तक इस प्रारूप में सक्रिय रहे. उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच जून 2024 में भारत के खिलाफ खेला था. बाएं हाथ के इस पेसर ने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. अपने संन्यास को लेकर उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए खुद को फिट और तरोताजा रखने का यही सबसे सही समय है.
वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं स्टार्क
35 वर्षीय स्टार्क ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के खिलाफ 2024 में उन्होंने अपना आखिरी 20 ओवर मैच खेला. मिचेल स्टार्क के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट पर फोकस करना है. स्टार्क ने अपने रिटायरमेंट में ऐलान किया कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को इसलिए अलविदा कहा है ताकि वह अगले साल के अंत से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के भारी टेस्ट कार्यक्रम और 2027 वनडे विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सकें. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिटायरमेंट की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी.
रिटायरमेंट पर स्टार्क की प्रतिक्रिया
अपने रिटायरमेंट पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दिए गए बयान में स्टार्क ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट है और हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच का भरपूर आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का. न सिर्फ इसलिए कि हम जीते थे, बल्कि इसलिए भी क्योंकि हमारे पास एक शानदार टीम थी और उस सफर के दौरान हमें खेलने में बेहद मजा आया.”
स्टार्क ने आगे कहा, “भविष्य को देखते हुए, भारत का विदेशी टेस्ट दौरा, एशेज और 2027 का वनडे विश्व कप सामने है. मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए खुद को तरोताजा, फिट और सर्वश्रेष्ठ बनाए रखने का यही सबसे अच्छा तरीका है. यह फैसला गेंदबाजी यूनिट को भी उस टूर्नामेंट से पहले होने वाले मैचों में टी20 विश्व कप की तैयारी का पर्याप्त समय देगा.”
चयन समिति की प्रतिक्रिया
चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “मिच को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर बेहद गर्व होना चाहिए. वह 2021 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे और पूरे करियर में उन्होंने विकेट लेकर मैच का रुख पलटने की शानदार क्षमता दिखाई. हम सही समय पर उनके टी20 करियर का जश्न मनाएंगे, लेकिन खुशी की बात यह है कि वह अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जितना संभव हो सके खेलना चाहते हैं.”
स्टार्क का टी20 इंटरनेशनल करियर
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20आई में अपनी धारदार गेंदबाजी से खास पहचान बनाई. मिचेल स्टार्क ने 2012 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक इन 13 सालों में 65 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें 79 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 रहा. उन्होंने 23.81 की औसत, 7.74 की इकॉनमी और 18.4 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की. स्टार्क ने एक बार चार विकेट हॉल भी लिया.
इस प्रारूप स्टार्क के करियर का मुख्य आकर्षण 2021 विश्व कप में आया, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मेंस टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ एडम जाम्पा हैं, उनके नाम पर 130 विकेट दर्ज हैं. स्टार्क ने टी20 क्रिकेट में अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई. हालांकि उन्हें पांच विकेट या उससे अधिक लेने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके शुरुआती स्पेल और डेथ ओवर की गेंदबाजी विपक्षी टीमों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रही.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup Hockey: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा, अभिषेक के 4 गोल से जीत की हैट्रिक
भारत करेगा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी, इस शहर में होंगे ताबड़तोड़ मुकाबले
