आखिरी ओवर में 7 रन की थी जरूरत, फिर मैट हेनरी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया, देखें वीडियो

Matt Henry defended 7 Runs NZ vs SA Tri Series Final: हरारे में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे, लेकिन वे 3 रन से हार गए. कप्तान मिचेल सैंटनर ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी मैट हेनरी को दी, जिन्होंने 7 रन बचाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. हेनरी ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.

By Anant Narayan Shukla | July 27, 2025 7:03 AM

Matt Henry defended 7 Runs NZ vs SA Tri Series Final: शनिवार को हरारे में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में सिर्फ 7 रन चाहिए थे, लेकिन वे यह रन नहीं बना सके और मुकाबला 3 रन से नाटकीय अंदाज में हार गए. 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 174/4 था और लक्ष्य था 181 रन. ऐसा लगने लगा था कि न्यूजीलैंड का मुकाबले में अब कुछ नहीं बचा, लेकिन कप्तान मिचेल सैंटनर ने गेंद थमाई अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को. 33 वर्षीय हेनरी ने जबरदस्त संयम और कौशल दिखाते हुए आखिरी ओवर में 7 रन बचा लिए और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा रहा

न्यूजीलैंड के 180/5 के स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गया था, जब देवाल्ड ब्रेविस ने जैकरी फोक्स द्वारा डाले गए पेनल्टिमेट ओवर (19वें ओवर) में दो छक्कों सहित 15 रन बटोर लिए. अब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन चाहिए थे. पहली गेंद पर हेनरी ने खतरनाक डेवाल्ड ब्रेविस के खिलाफ डॉट गेंद डाली. दूसरी गेंद पर ब्रेविस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री लाइन के पास माइकल ब्रेसवेल ने शानदार कैच लपक लिया. ब्रेविस ने 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए थे.

तीसरी गेंद पर कोर्बिन बॉश ने भी बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, ब्रेसवेल कैच नहीं पकड़ सके, लेकिन बॉश ने दो रन लेकर समीकरण को 3 गेंदों में 5 रन तक ला दिया. चौथी गेंद पर बॉश ने एक रन लिया और जॉर्ज लिंडे स्ट्राइक पर आ गए. अब जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर लिंडे ने भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन डेरिल मिचेल ने लॉन्ग ऑन पर शानदार डाइविंग कैच लेकर दक्षिण अफ्रीकी खेमे को झटका दे दिया. अब आखिरी गेंद पर चार रन की दरकार थी, लेकिन सेनुरन मुथुसामी कोई रन नहीं बना सके और न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया. हेनरी द्वारा फेंका गया मैच का अंतिम ओवर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दोनों टीमों की पारी ऐसी रही

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत टिम सिफर्ट (30) और डेवोन कॉनवे (47) ने की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. रचिन रविंद्र ने 27 गेंदों में तेजतर्रार 47 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की यॉर्कर और लो फुल टॉस रणनीति ने अंतिम ओवरों में रनगति पर लगाम लगा दी. टीम के सलामी बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने भी 30 रन बनाये. सिफर्ट ने रचिन के साथ पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए और कसी हुई गेंदबाजी की.

181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने आक्रामक अंदाज में 51 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. वह 9.4 ओवर में 92 के स्कोर पर आउट हुए. रीजा हेंड्रिक्स ने एक छोर संभाले रखा और 31 गेंदों में 37 रन की संयमित पारी खेली, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई. स्कोर 131/2 से अचानक 131/4 हो गया, जिससे न्यूजीलैंड की वापसी का रास्ता खुल गया. दक्षिण अफ्रीका ने बीच में लय खो दी. टीम ने 39 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये. फिर ब्रेविस ने 16 गेंदों में 31 रन (3 छक्के) की तूफानी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में सिर्फ सात रन की जरूरत थी.न्यूजीलैंड ने हालांकि हेनरी की शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षकों के कमाल के प्रदर्शन से लक्ष्य का बचाव किया.

मैट हेनरी को मिला अवॉर्ड

मैट हेनरी ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए और आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसके अलावा, उन्होंने पूरी टी20I सीरीज में चार मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए और इसी दम पर उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी मिला.

ये भी पढ़ें:-

अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर क्या बोले जो रूट, आप भी जान लें

‘वह अपनी गलतियों से सीखेगा’, शुभमन गिल को मिला महान कपिल देव का साथ

Asia Cup 2025: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, शेड्यूल से उठा पर्दा