‘लोअर ले ले भाई अपने साइज का,’ जानें विराट कोहली ने किससे कही थी यह बात

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं. इतना ही नहीं वह अपने साथी खिलाड़ियों का मनोरंजन भी करते रहते हैं. कई बार उनको बाकी क्रिकेटर्स की नकल करते भी देखा गया गया है. वह ड्रेसिंग रूम में भी काफी मजाकिया अंदाज रखते हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 25, 2023 8:13 PM

भारत के क्रिकेटर विराट कोहली और ईशांत शर्मा क्रिकेट के शुरुआती दिनों से ही करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों अंडर-17 के दिनों से एक साथ खेल रहे हैं और दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. इन वर्षों में ईशांत ने कोहली के करियर के उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में एक बातचीत में ईशांत ने कोहली के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में खुलासा किया. भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि दिल्ली अंडर-17 कैंप के दौरान कोहली से उनकी पहली मुलाकात हुई थी.

ईशांत शर्मा ने याद किये पुराने दिन

ईशांत शर्मा ने याद किया कि ट्रायल मैच के दौरान उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई थी. शर्मा ने कहा, ‘मैं उनसे पहली बार दिल्ली अंडर-17 ट्रायल के दौरान मिला था. मुझे याद है कि मैंने एक छोटा लोअर पहना था. कोहली पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुके थे इसलिए मैंने उनका नाम काफी सुना था. हमारा मैच था पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में और उसने मुझे काफी परेशान किया. नजफगढ़ में विकेट सड़क की तरह सपाट था.

Also Read: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का पिछले तीन साल में समान 29 का औसत, आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा
विराट ने मजाक में कही यह बात

भारत के पूर्व कप्तान के साथ अपनी पहली बातचीत में, ईशांत ने खुलासा किया कि कोहली ने उन्हें अपने साइज का लोअर खरीदने के लिए कहा था. ईशांत ने बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट पर कहा, ‘मैं किसी तरह अंडर-17 ट्रायल के लिए चयनित हो गया. वहां मेरी उनसे व्यक्तिगत मुलाकात हुई. उन्होंने मजाक में मुझसे कहा कि भाई लोअर तो लेले अपने साइज का. मैं तब बहुत शर्मीला था, मुझे नहीं पता था कि दूसरों के साथ कैसे बातचीत करनी है.’

ईशांत के पिता चाहते थे बेटा रणजी खेले

ईशांत आगे कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि दिल्ली अंडर-17 में खेलना कितनी बड़ी बात है. मेरे पिता हमेशा कहते थे कि कम से कम रणजी ट्रॉफी में जाने की कोशिश करो ताकि तुम्हें सरकारी नौकरी मिल सके. हालांकि किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि ‘मैं एक दिन भारत से खेलूंगा. बता दें कि कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ी फिलहाल एक्शन से ब्रेक पर हैं. टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट अगले महीने वेस्टइंडीज में शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version