झटके पर झटका, चैंपियंस ट्रॉफी उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड का एक और खिलाड़ी चोटिल, टीम से बाहर
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है. कराची में पहला मैच कल 19 फरवरी को खेला जाना है.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत कल बुधवार 19 फरवरी को होनी है. लेकिन न्यूजीलैंड की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही. उसके चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. कराची में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे पहले मैच के अपने अभियान की शुरुआत से पहले लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स (ट्विटर) पर अपने बयान में कहा कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की चोट के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करने के बाद उन्हें अपने दाहिने पैर में दर्द महसूस हुआ. प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह पूरे टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. टूर्नामेंट की निकटता और इसकी छोटी अवधि को देखते हुए, फर्ग्यूसन को पुनर्वास के लिए घर भेजने का फैसला किया गया.
उनकी जगह कैंटरबरी किंग्स के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है, जो जल्द ही पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ कल 19 फरवरी को ही मैच है, ऐसे में फिलहाल तुरंत उनके टीम से जुड़ने की संभावना नहीं है. जैमीसन ने दिसंबर में ड्रीम 11 सुपर स्मैश के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. पीठ में तनाव फ्रैक्चर के कारण 10 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद, उन्होंने कैंटरबरी किंग्स को ग्रैंड फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह 14 विकेट लेकर टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
ब्लैककैप्स के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने फर्ग्यूसन की चोट को टीम के लिए बड़ा झटका बताया. उन्होंने कहा, “हम लॉकी के लिए सचमुच निराश हैं. लॉकी गेंदबाजी समूह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और प्रमुख टूर्नामेंटों का काफी अनुभव लेकर आया है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं तथा आशा करते हैं कि वह जल्द ही खेल में वापस आ जाएंगे.”
स्टीड ने यह भी कहा कि जैमीसन की गति और अतिरिक्त उछाल उन्हें पाकिस्तान की परिस्थितियों के लिए उपयुक्त विकल्प बनाते हैं. उन्होंने कहा, “काइल काफी गति और अतिरिक्त उछाल लेकर आता है जो पाकिस्तान की परिस्थितियों के अनुकूल होगा. ड्रीम 11 सुपर स्मैश में वापसी के बाद से उन्होंने दिखाया है कि वह खेल के छोटे प्रारूपों में कितने प्रभावी हो सकते हैं.”
न्यूजीलैंड के लिए यह दोहरे झटके जैसा साबित हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज रचिन रविद्र चोटिल हो गए थे. उनकी हेल्थ पर अभी कोई अपडेट नहीं आया. उसके बाद बेन सीयर्स भी चोटिल हो गए, उनकी जगह न्यूजीलैंड ने जैकब डफी को शामिल किया था. अब लॉकी फर्ग्यूसन की चोट ने एक और बदलाव करा दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफ के लिए न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम लैथम, रचिन रविंद्र, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओराउरकी, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, विल यंग, जैकब डफी और काइल जैमीसन
लंदन में हिटलर चौक नहीं, पर भारत में औरंगजेब रोड, ये कैसा इतिहास? छावा देख भड़के आकाश चोपड़ा
दो चार नहीं पूरे दस, 18 नंबर जर्सी वाले विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन, पोटिंग और गांगुली के रिकॉर्ड्स
