दूसरे टेस्ट में केएल राहुल का खेलना तय, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्लेइंग इलेवन

India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 जून से होना है. इस मैच में केएल राहुल का खेलना तय है.

By Anant Narayan Shukla | June 5, 2025 1:17 PM

India A vs England Lions: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल की नजरें लाल गेंद के प्रारूप में अभ्यास पर होंगी. नॉर्थम्पटन में इंडिया ए शुक्रवार से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा और आखिरी अनधिकृत टेस्ट खेलने उतरेगी. भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून होने के कारण राहुल ने टेस्ट टीम से पहले अभ्यास के लिये ब्रिटेन पहुंचने का फैसला किया. वहीं सीनियर टीम अपना पहला टेस्ट 20 जून से खेलेगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार, 6 मई को मुंबई से रवाना होगी.

इंग्लैंड में दो शतक लगा चुके राहुल भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सीनियर सदस्य हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से विदा ले चुके हैं. राहुल ने 58 टेस्ट में 33.57 की औसत से रन बनाये हैं लेकिन उन्हें अधिकांश सफलता शीर्षक्रम में मिला है. अब देखना है कि वह इसी क्रम पर उतरते हैं या इसमें बदलाव किया जाता है.

गिल और साइ सुदर्शन को भी दूसरा चार दिवसीय मैच खेलना था लेकिन आईपीएल के कारण नहीं खेल सके. दोनों को लीड्स पर होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व सिर्फ टीम के भीतर अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकेगा. टेस्ट टीम के सदस्यों में से छह ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला मैच खेला जो ड्रॉ रहा.

भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

तेज गेंदबाज आकाश दीप दूसरे मैच में खेलेंगे. यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और करूण नायर ने पहले मैच में रन बनाये थे. ऐसी संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को इस मैच में मौका दिया जाये.

तेज गेंदबाज हरफनमौला के लिये शार्दुल ठाकुर और नीतिश रेड्डी में से एक का चयन होगा. दोनों ने कैंटरबरी में पहला मैच खेला लेकिन ठाकुर ने रेड्डी से ज्यादा गेंदबाजी की. फिटनेस कारणों से रेड्डी आईपीएल में भी ज्यादा नहीं खेल सके थे. अगर एक बार फिर सपाट पिच मिलती है तो राहुल एंड कंपनी के लिये तैयारियों के लिहाज से यह अच्छा नहीं होगा.

इंग्लिश टीम में किसे मिलेगा मौका?

वहीं इंग्लैंड लायंस के लिये तेज गेंदबाज जोश टंग और क्रिस वोक्स प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे ताकि पहले टेस्ट के लिये टीम में जगह बना सकें. दोनों को इस मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर का चोट के कारण भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है. गस एटकिंसन भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत ए : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करूण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुतार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, रूतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे , हर्ष दुबे.

इंग्लैंड लायंस : जेम्स रियू (कप्तान), फरहान अहमद,जोर्डन कॉक्स, रिकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैंस, जॉर्ज हिल, मैक्स होल्डन, बेन मैकिनी, एडी जैक, अजीत सिंह डेल, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

मैच का समय : दोपहर 3.30 से.

आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी IPL 2025 टीम, बड़े-बड़े नाम गायब, इन 15 खिलाड़ियों को किया शामिल

श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान, 17 जून से बांग्लादेश का WTC 2025-27 चक्र शुरू, तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी

विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’