Ashes: सिडनी टेस्ट में बेथेल का इम्तिहान, क्या नंबर तीन की कुर्सी होगी पक्की?
Jacob Bethell Eyes on No 3 Spot: युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में खुद को साबित करने उतरेंगे. अब तक सीमित मौकों में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. सिडनी टेस्ट उनके लिए करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है जहां नंबर तीन की भूमिका पर उनकी दावेदारी तय होगी.
Jacob Bethell Eyes on No 3 Spot: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें और आखिरी टेस्ट में उनकी कोशिश एक और मजबूत पारी खेलने की होगी ताकि टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन की पोजिशन पर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें. 22 साल के बेथेल ने कम समय में यह दिखा दिया है कि वह बड़े मंच पर खेलने का माद्दा रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट उनके लिए न सिर्फ सीरीज का अहम मुकाबला है बल्कि अपने करियर को नई दिशा देने का भी मौका है.
जैकब का अब तक का प्रदर्शन
जैकब बेथेल ने नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वह इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की दस पारियों में उन्होंने 312 रन बनाए हैं. उनका औसत करीब 35 का रहा है जो एक युवा बल्लेबाज के लिहाज से संतोषजनक माना जा सकता है. इस दौरान बेथेल ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने मुश्किल हालात में भी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं और खुद को भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पेश किया है.
नंबर तीन की भूमिका में बेथेल की मजबूती
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नंबर तीन की पोजिशन हमेशा से अहम रही है. जैकब बेथेल ने इस भूमिका में चार टेस्ट मैच खेले हैं. सात पारियों में उन्होंने 261 रन बनाए हैं और उनका औसत 43 से ज्यादा का रहा है. यह आंकड़े साफ बताते हैं कि वह इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम हैं. खुद बेथेल का मानना है कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चुनौती भरा जरूर है लेकिन इसमें रन बनाने के अच्छे मौके भी मिलते हैं. जब गेंद नई होती है और फील्ड आक्रामक होती है तब गैप्स का फायदा उठाया जा सकता है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में अहम योगदान
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेथेल ने अपनी उपयोगिता साबित की. इंग्लैंड ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता और इस जीत में बेथेल की अहम भूमिका रही. दूसरी पारी में उन्होंने 40 रन की संयमित पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. यह पारी दबाव में खेली गई थी क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज थे और स्टेडियम में हजारों दर्शक मौजूद थे. इस प्रदर्शन के बाद यह तय माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट में भी उन्हें मौका मिलेगा.
IPL अनुभव से मिला आत्मविश्वास
जैकब बेथेल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना उनके लिए काफी फायदेमंद रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बिताए समय ने उन्हें बड़े दर्शक वर्ग के सामने खेलने का अनुभव दिया. उन्होंने कहा कि जब मेलबर्न में 90 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने खेले तो घबराहट नहीं हुई क्योंकि वह पहले ही बेंगलुरु में 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच खेल चुके थे. बेथेल के अनुसार आईपीएल ने उन्हें यह समझने में मदद की कि दबाव की स्थिति में वह खुद से कितना बेहतर निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
On This Day: 11 साल पहले, वो लम्हा जब धोनी ने तोड़ा करोड़ो फैंस का दिल, टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा हैरान रह गई दुनिया
Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया
