Ishan Kishan in VHT: ईशान का जलवा कायम, इस टूर्नामेंट में जड़ दिया ताबड़तोड शतक

Ishan Kishan in VHT: झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक लगाकर सबको चौंका दिया. यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद ईशान का यह प्रदर्शन उनके शानदार फॉर्म को दिखाता है.

By Aditya Kumar Varshney | December 24, 2025 1:18 PM

Ishan Kishan in VHT: झारखंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने ऐसी पारी खेली, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया. सिर्फ 33 गेंदों में शतक लगाकर ईशान ने यह साबित कर दिया कि वह सीमित ओवर क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल हैं. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को खिताब दिलाया था.

कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में तूफानी शतक

विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में ईशान किशन ने कर्नाटक के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला. वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे और पहली ही गेंद से आक्रामक तेवर दिखाए. ईशान ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और सिर्फ 33 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. उनसे तेज शतक सिर्फ बिहार के शाकिब गनी ने लगाया है. ईशान की इस पारी ने मैच का रुख पूरी तरह झारखंड के पक्ष में मोड़ दिया.

साझेदारियों ने बढ़ाया झारखंड का स्कोर

ईशान किशन ने अकेले ही नहीं बल्कि अपने साथी बल्लेबाजों के साथ मिलकर भी बेहतरीन साझेदारियां निभाईं. विराट सिंह के साथ उन्होंने केवल 25 गेंदों में 50 रन जोड़े. इसके बाद अंकुल रॉय के साथ 32 गेंदों में 93 रन की तेज साझेदारी की. रॉबिन मिंज के साथ भी ईशान ने सिर्फ 9 गेंदों में 26 रन जोड़ दिए. इन साझेदारियों की बदौलत झारखंड की टीम 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही. ईशान की मौजूदगी ने बाकी बल्लेबाजों को भी खुलकर खेलने का भरोसा दिया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिखा दम

ईशान किशन का शानदार फॉर्म सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी तक सीमित नहीं रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी की. ईशान ने इस सीजन में 517 रन बनाए और फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़कर झारखंड को पहला खिताब दिलाया. वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने यह शतक सिर्फ 45 गेंदों में पूरा किया, जो किसी भी टी20 फाइनल में सबसे तेज शतकों में शामिल है.

भारतीय टीम में वापसी और बड़े रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम ईशान किशन को मिला है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दोबारा शामिल किया गया. ईशान पहले ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले समय में ईशान भारतीय टीम के लिए भी बड़ी पारियां खेलेंगे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Vaibhav Suryavanshi in VHT: वैभव ने रचा इतिहास, छक्के-चौकों की बारिश के साथ जड़ दिया शतक

Year Ender 2025: क्रिकेट जगत के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्होने इस साल बटोरी सुर्खियां, जानें कब क्या हुआ

Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा