काश मेरी दाढ़ी इतनी होती… स्केच देखने के बाद ईशान किशन का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video
Ishan Kishan Reacts on Sketch: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन अपनी अकादमी में युवा खिलाड़ियों से मिले. इस दौरान एक बच्चे ने उन्हें खुद बनाया स्केच ऑटोग्राफ के लिए दिया. स्केच देखकर ईशान का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस उनकी सादगी और बच्चों के साथ व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.
Ishan Kishan Reacts on Sketch: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार फिर अपने खेल नहीं बल्कि अपने अंदाज की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में ईशान किशन अपनी क्रिकेट अकादमी में युवा खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मुलाकात के दौरान एक छोटे बच्चे ने ईशान को खुद बनाया हुआ स्केच (Sketch) भेंट किया और ऑटोग्राफ मांगा. इस पल को खास बना दिया ईशान के मजेदार और दिल छू लेने वाले जवाब ने, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो में दिख रही सादगी और अपनापन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
नन्हें फैन का स्केच, ईशान का मजेदार रिएक्शन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा ईशान किशन के पास आता है और उन्हें उनका हाथ से बनाया हुआ स्केच देता है. स्केच देखकर ईशान काफी खुश नजर आते हैं और बच्चे से मुस्कुराते हुए बात करते हैं. तभी ईशान हंसते हुए कहते हैं काश मेरी दाढ़ी इतनी होती. ईशान का यह मासूम और हल्का फुल्का कमेंट सुनते ही वहां मौजूद बच्चे और बाकी लोग हंस पड़ते हैं. यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ईशान की सादगी और बच्चों के साथ उनके व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यही वजह है कि ईशान युवाओं के बीच इतने लोकप्रिय हैं.
वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. फैंस ने ईशान किशन को डाउन टू अर्थ क्रिकेटर बताते हुए उनकी सराहना की. कई लोगों ने लिखा कि बड़े स्टार बनने के बाद भी ईशान जमीन से जुड़े हुए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने बच्चे की ड्राइंग की भी तारीफ की और उसके टैलेंट को सलाम किया. ईशान किशन अक्सर युवाओं और बच्चों के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं और अपनी अकादमी के जरिए भविष्य के क्रिकेटरों को प्रेरित कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो भी यही दिखाता है कि ईशान सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी लोगों का दिल जीतना जानते हैं. फिलहाल यह वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच खूब शेयर किया जा रहा है और ईशान किशन एक बार फिर सोशल मीडिया के स्टार बने हुए हैं. (Fan make Sketch of Ishan Kishan).
ये भी पढ़ें-
Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह
IPL 2026: CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानें अश्विन का जवाब
मैं टूट चुका था… रोहित शर्मा ने ICC 2023 वर्ल्ड कप हार को लेकर पहली बार खुलकर बात की, देखें Video
