इरफान पठान बनेंगे कोच ? राहुल द्रविड को दिया धन्यवाद

Irfan Pathan, level 2 hybrid course, NCA, BCCI, Rahul Dravid इरफान पठान अब कोच बनने की राह में हैं और इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को धन्यवाद भी कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 6:32 PM

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद नयी पारी खेलने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल पठान अब कोच बनने की राह में हैं और इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को धन्यवाद भी कहा है.

इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक तसवीर साझाकर जानकारी दी कि उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी और बीसीसीआई का लेवल-2 हाईब्रिड कोचिंग का कोर्स सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है. यानी की अब पठान कोचिंग के लिए पूरी तरह से योग्य हो गये हैं.

उन्होंने बताया कि आट दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान भी हिस्सा लिया. इसके अलावा अशोक डिंडा, वीआरपी सिंह, अभिषेक नायर और परवेज रसूल भी शामिल थे.

पठान ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, मुझे फैन्स से ये बात साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने कोचिंग की लेवल दो हाईब्रिड कोर्स पूरा कर लिया है. उन्होंने आगे राहुल द्रविड और पूरे फेकल्टी को थैंक्स कहते हुए कहा, मैं राहुल भाई और फेकल्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्हें अन्य खिलाड़ियों के साथ सीखने का मौका दिया.

गौरतलब है कि इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 1105 रन और 100 विकेट चटकाये. जबकि वनडे में 1544 रन और 173 विकेट चटकाये. टी20 में पठान ने 172 रन और 28 विकेट चटकाये. इरफान पठान ने आईपीएल में 103 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 1139 रन और 80 विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version