RR vs GT IPL 2022 Final: युजवेंद्र चहल आईपीएल के इस विशाल रिकॉर्ड को तोड़ने से बस तीन विकेट दूर

आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किये हैं. चहल के नाम अब तक 14 मुकाबलों में 26 विकेट हैं. चहल को पर्पल कैप हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार है. जबकि आईपीएल के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें तीन विकेट लेने होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 7:21 PM

RR vs GT, IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जायेगा. राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर्पल कैप हासिल करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. जैसे ही चहल आज के मैच में पहला विकेट लेंगे, पर्पल कैप उनके नाम हो जायेगा. चहल ने अब तक 16 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाये हैं.

वानिंदु हसरंगा हैं पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा 26 विकेट लेकर सीजन में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शीर्ष फॉर्म में हैं और उनकी टीम को उम्मीद होगी कि वह रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल फाइनल में अपनी संख्या में इजाफा करेंगे. साथ ही चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का जलवा बिखेरेंगे झारखंड के कलाकार
तो टूट जायेगा जेम्स फॉल्कनर का रिकॉर्ड

वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर ने एक 2013 सीजन में सबसे अधिक 28 विकेट लिये हैं. आईपीएल के उस संस्करण में, ड्वेन ब्रावो ने अविश्वसनीय 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी. फॉल्कनर दूसरे नंबर पर रहे थे. आईपीएल मेगा नीलामी में टीम द्वारा 6.50 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद युजवेंद्र चहल का राजस्थान रॉयल्स के साथ यह पहला सीजन है.

राजस्थान ने चहल को नीलामी में खरीदा 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चहल को रिटेन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इसके बाद स्पिनर ने नीलामी में जाने का फैसला किया. मेगा नीलामी में युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. चहल ने आईपीएल 2022 में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करके आरआर के विश्वास को टूटने नहीं दिया. इस स्पिनर ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Also Read: IPL 2022: पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में, जानें अब तक का सफर
चहल से फाइनल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

युजवेंद्र चहल से अब आईपीएल फाइनल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. जिससे कि राजस्थान दूसरी बार इस खिताब को हासिल कर सके. इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने लीग मुकाबलों में एक हैट्रिक भी अपने नाम कर ली है. जबकि उन्होंने एक मैच में पांच विकेट भी चटकाये हैं.

Next Article

Exit mobile version