IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराकर प्वाइंट्स टेबल में लगायी लंबी छलांग, जानें बाकी टीमों का हाल

आईपीएल 2023 के 56वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद राजस्थान की टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगायी है. राजस्थान तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. पहले नंबर पर अब भी गुजरात टाइटंस है.

By AmleshNandan Sinha | May 11, 2023 11:54 PM

IPL 2023, राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके होम ग्राउंड पर 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. राजस्थान के 12 मैच में अब 6 जीत के साथ 12 अंक हो गये हैं. केकेआर के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड भी बने. आरआर के युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जबकि यशस्वी जायसवाल ने फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया.

युजवेंद्र चहल ने बनाया यह रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने केकेआर की हार की पटकथा लिखी. उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज नितीश राण के रूप में पहला विकेट हासिल किया. उसके बाद चहल रूके नहीं, उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट चटकाये. इस मैच में ही युजवेंद्र आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनें. उन्होंने राणा के रूप में अपना 184वां विकेट हासिल किया और ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Also Read: IPL Fastest Fifty: यशस्वी जायसवाल ने IPL में जमाया सबसे तेज अर्धशतक, 13 गेंद में 50 जड़ तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस टॉप पर 

आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका का समीकरण देखें तो डिफेंडिंग चैंपियन हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस अब तक हुए मुकाबलों में टॉप पर है. गुजरता ने अपने 11 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक अर्जित किये हैं. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंकों के साथ इस तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं, राजस्थान की जीत के बाद रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गयी है.

दिल्ली कैपिटल्स फिसड्डी

केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल के बाकी सीजन से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं. अब लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी क्रुणाल की है. इस समय लखनऊ तालिका में पांचवें नंबर पर है. छठे नंबर पर आरसीबी है. राजस्थान से हार के बाद केकेआर की टीम सातवें नंबर पर पहुंच गयी है. आठवें नंबर पर शिखर धवन की पंजाब किंग्स है. नौवें और दसवें नंबर पर क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स है, जिनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब मुश्किल लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version