MI VS RR, IPL 2022: तिलक वर्मा ने मारा ऐसा छक्का, बाउंड्री के बाहर कैमरामैन के सिर पर गिरी गेंद, VIDEO

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians : मुंबई की पारी के 12वें ओवर में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज रियान पराग की गेंद पर शानदार छक्का जमाया. लेकिन तिलक के उस छक्के से बाउंड्री के बाहर कैमरमैन बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 9:23 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच डबल हेडर का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान ने मुंबई को 23 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला. राजस्थान के स्कोर 193 का पीछा करने जब मुंबई की टीम मैदान पर उतरी तो एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर सभी थोड़ी देर के लिए घबरा गये.

तिलक वर्मा के छक्के से बाल-बाल बचे कैमरामैन

रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद ईशान किशन और तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को संभाल लिया था. मुंबई की पारी के 12वें ओवर में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज रियान पराग की गेंद पर शानदार छक्का जमाया. लेकिन तिलक के उस छक्के से बाउंड्री के बाहर कैमरमैन बाल-बाल बच गये. दरअसल तिलक ने मिडऑन की दिशा में छक्का मारा, लेकिन गेंद सीधे वहां खड़े कैमरामैन के सिर पर जाकर गिरी. कैमरामैन की नजर कैमरे पर थी और अंतिम समय में जब वो देख पाते गेंद उनके सिर पर गिर गयी. तिलक वर्मा ने 33 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 5 छक्के की मदद से 61 रन बनाये.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर ने जड़ा सीजन का पहला शतक, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
https://twitter.com/AmanPreet0207/status/1510242218283393029

ट्रेंट बोल्ट ने बुलायी मेडिकल की टीम

जब तिलक वर्मा का छक्का कैमरामैन के सिर पर जाकर लगी, उस समय बाउंड्री के पास राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिल्डिंग कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने कैमरामैन के सिर पर गेंद को गिरते हुए देखा, फौरन मेडिकल की टीम को कॉल किया, लेकिन कैमरामैन ने सिर को सहलाते हुए मेडिकल टीम को बुलाने से मना कर दिया. उसने हाथ से इशारा किया कि वो ठीक हैं.

आईपीएल 2022 में दूसरी बार हुई ऐसी घटना

आईपीएल 2022 में अबतक दो बार ऐसी घटना घट चुक है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गये मुकाबले में भी ऐसी ही घटना हुई थी. जिसमें युवा बल्लेबाज आशुष बदोनी का छक्का स्टेंड पर बैठी एक फिमेल फैन के सिर पर सीधे जाकर गिरा था.

मुंबई को हराकर राजस्थान की टीम टॉप पर

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशान स्कोर खड़ा किया, लेकिन जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 170 रन ही बना पायी. राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत के साथ प्वाइंट टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया है.

Next Article

Exit mobile version