MI vs RR IPL 2022: मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में डबल हेडर का पहला मुकाबला खेला जायेगा. मुंबई अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अपनी जीता का लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 1:39 PM

आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग होगी. मुंबई इंडियंस का लक्ष्य डबल हेडर के पहले मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के बाद पटरी पर लौटने का होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स वही टीम है जो अब तक खेले गये मुकाबले में अंक तालिका में टॉप पर है.

प्वाइंट टेबल में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स

हालांकि प्वाइंट टेबल पर नजर डालना इस सीजन में बहुत जल्दीबाजी होगी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में नेट रन रेट एक महत्वपूर्ण कारक बना हुआ है. शानदार रन रेट की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में शीर्ष पर है और वह ऐसे ही बना रहना चाहेगा. नेट रन रेट की बात करें तो पिछले सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपने कम नेट रन रेट के कारण ही प्लेऑफ से चूक गयी थी.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
पांच बार की चैंपियन है मुंबई इंडियंस

पांच बार की चैंपियन मुंबई को सीजन के शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शनिवार दोपहर जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोलने के लिए बेताब होगी. दूसरी ओर, राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसन से प्रेरित होकर अपने सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 61 रन से जीत दर्ज की थी. वे अपनी गति के साथ इस प्रतियोगिता में उतरेंगे और इसी तरह के परिणाम की उम्मीद करेंगे.

पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट

accuweather.com के अनुसार, शनिवार 2 अप्रैल को मुंबई में मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. बारिश के कारण मैच बाधित होने की संभावना नहीं है. तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि आर्द्रता 56 प्रतिशत के आसपास रहेगी. हवा की गति लगभग 15 किमी/घंटा होनी चाहिए. पिच की बात करें तो डीवाई पाटिल के मैदान में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को उचित उछाल देती है. हम ऐसे मैच की उम्मीद कर सकते हैं जहां एक पारी का रन 160-170 के आसपास रह सकता है. कुल मिलाकर, यह एक ऐसी सतह है जिसमें दोनों विभागों को मदद मिलने की उम्मीद है.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बासिल थम्पी, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स.

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा.

Next Article

Exit mobile version