हैदराबाद से हार के बाद खिलाड़ियों को धौनी की सलाह, बार-बार एक ही गलती! जीतना है तो पकड़ो कैच

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad match दुबई : मौजूदा सत्र में लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार-बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब क्षेत्ररक्षरण किया और अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान दिये. शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2020 10:26 AM

दुबई : मौजूदा सत्र में लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार-बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते. चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब क्षेत्ररक्षरण किया और अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान दिये. शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया.

जवाब में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी. धौनी (नाबाद 47 रन) ने कहा, ‘मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका. शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था. मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार-बार सूखता ही है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे. हमें गलतियों को सुधारना होगा. बार-बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते. कैप छूटे, नोबॉल डाली. हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे. अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था.’

Also Read: IPL 2020 RR vs RCB LIVE: राजस्थान और बेंगलोर के मैच में आज धूप करेगी परेशान

आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत की जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा, ‘यह बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था. फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी. मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version