KKR vs PBKS, IPL 2022: मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा. इससे पहले मैच में पंजाब ने कोलकाता को हरा दिया था. अब आज दोनों टीमें जीत के साथ अपने सफर को आगे बढ़ाना चाहेंगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2022 4:39 PM

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आज शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे से मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. पीबीकेएस ने आरसीबी से पिछला मैच जीत लिया था. इधर केकेआर ने भी अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है.

आज के मैच में पीबीकेएस अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी जबकि केकेआर फिर से पटरी पर आने की कोशिश करेगी. मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर पर तो सब की नजर रहेगी ही, शिखर धवन और वेंकटेश अय्यर से भी बड़ी पारी की उम्मीद जतायी जा रही है. आज का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवक पर लाइव देखा जा सकता है.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट

वानखेड़े एक उच्च स्कोर वाला मैदान है और उस स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को भरपूर लाभ मिलता है. उम्मीद है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. मौसम की बात करें तो एक अप्रैल को मुंबई में मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस बीच, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर.

Also Read: SRH vs RR, IPL 2022: हैदराबाद ने किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन, केन विलियमसन पर 12 लाख का जुर्माना
फूल स्क्वायड

पंजाब किंग्स : शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, अथर्व ताएडे, वैभव अरोड़ा, भानुका राजपक्षे, रिटटिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, जितेश शर्मा, बेनी हॉवेल, नाथन एलिस.

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंदिराजीत, अमन हकीम खान, प्रथम सिंह, अजिंक्य रहाणे, रमेश कुमार, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, मोहम्मद नबी, शिवम मावी, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, चमिका करुणारतेने, सुनील नरेन, राशिक सलाम, वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव.

Next Article

Exit mobile version