लखनऊ पर आरसीबी की बड़ी जीत के बाद बदल गया प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, किससे पास है ऑरेंज और पर्पल कैप

सोमवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद लखनऊ एक स्थान फिसलकर तालिका में तीसरे नंबर पर आ गया है. टॉप पर अब भी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस है. इस टीम ने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं.

By AmleshNandan Sinha | May 2, 2023 9:18 AM

सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में एक लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया. इस हार से लखनऊ अंक तालिका में फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. मैच की शुरुआत में केएल राहुल चोटिल हो गये. उनकी दाहिनी जांघ में खिंचाव हो गया था और वह दूसरे ही ओवर में मैदान से बाहर चले गये थे. अंत में बल्लेबाजी करने आये राहुल कोई कमाल नहीं दिखा पाये.

18 रन से जीता आरसीबी

फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की आरसीबी इस जीत के बाद अंक स्थान ऊपर पहुंच गयी है. आरसीबी इस समय अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. लखनऊ जो पहले दूसरे नंबर पर थी, अब तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. सोमवार को आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 का छोटा स्कोर बनाया. लेकिन लखनऊ के लिए यह लक्ष्य भी काफी बड़ा साबित हुआ और पूरी टीम 20वें ओवर में 108 रन पर आउट हो गयी.

Also Read: IPL 2023: मैच के बाद मैदान में भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली, 100% मैच फी का लगा जुर्माना
गुजरात टाइटंस टॉप पर

टॉप चार की बात करें तो तालिका में टॉप पर हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस है. गुजरात ने 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक हासिल किये हैं. दूसरे नंबर पर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान और लखनऊ के अंक 10-10 हैं. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स भी पांच जीत के लिए चौथे नंबर पर है. सबसे नीचे दसवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. उससे एक ऊपर नौवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है.

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के पास

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी 44 रन की पारी से फाफ डु प्लेसिस (466 रन) नंबर 1 पर पहुंच गये हैं. उन्होंने टैली में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल (428) को पीछे छोड़ दिया है. डेवोन कॉनवे (414) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली अब 364 रन बनाकर चौथे स्थान पर आ गये हैं. रुतुराज गायकवाड़ (354) शीर्ष 5 में शामिल हैं.

पर्पल कैप की रेस में तुषार देशपांडे सबसे आगे

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 8 मैचों में 17 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 11.76 है, हालांकि उनकी इकॉनमी रेट 11.07 है. उनके बाद अब आरसीबी के मोहम्मद सिराज हैं जिनके नाम 15 विकेट हैं. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह 15 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. गुजरात के राशिद खान 14 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. राजस्थान के रविचंद्रन अश्विन 13 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

Next Article

Exit mobile version