MS Dhoni ने जयपुर में खेली अपनी 183 रनों की पारी को किया याद, कह दी ये बड़ी बात

RR vs CSK: आईपीएल 2023 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच गंवाने के बाद सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि इसी पिच पर मैंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे. जिससे एक साल के लिए भारतीय टीम में मेरे जगह फिक्स हो गई थी. इसलिए यह मैदान मेरे दिल के बहुत करीब है.

By Sanjeet Kumar | April 28, 2023 12:56 PM

MS Dhoni recalls 183 runs Inning: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले (RR vs CSK) में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में चेन्नई की टीम 170 रन ही बना सकी. वहीं, इस हार के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जयपुर में वनडे मैच में खेली अपनी ऐतिहासिक पारी को याद किया.

जयपुर का यह मैदान मेरे दिल के काफी करीब है: धोनी

एमएस धोनी की इस मैदान से काफी यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने इसी मैदान पर अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ यहां पर 183 रन बनाए थे. अब 18 साल बाद जब धोनी उसी मैदान पर एक बार फिर खेलने उतरे तो अपनी उस पारी को याद किया. राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने कहा, “इस मैदान के साथ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. मैंने यहां पर 183 रनों की पारी खेली थी. विशाखापट्टनम में मेरे पहले वनडे शतक की वजह से मुझे अगले 10 मैचों में खेलने का मौका मिल गया था लेकिन यहां पर खेली गई 183 रनों की पारी की वजह से भारतीय टीम में एक साल के लिए मेरी जगह फिक्स हो गई थी. इसलिए यह मैदान मेरे दिल के बहुत करीब है.”


धोनी के धुआंधार बल्लेबाजी ने भारत को दिलाई थी जीत

आपको बता दें कि धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था और उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. माही ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिर्फ 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 183 रन बनाए थे. इस दौरान धोनी ने अपनी पारी में 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए थे और 15 चौके भी जड़े थे. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे और भारतीय टीम के सामने 299 रन की चुनौती थी. हालांकि, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को धोनी के धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत काफी आसानी से अपने नाम कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version