IPL 2023: जोस बटलर पर BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना, रन आउट होने के बाद गुस्सा दिखाना पड़ा भारी

Jos Buttler Fined: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जोस बटलर पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनके मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

By Sanjeet Kumar | May 12, 2023 2:40 PM

Jos Buttler Fined for Breaching IPL Code of Conduct: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर गुरुवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि केकेआर के खिलाफ जोस बटलर बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए थे. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के लिए अपने विकेट का त्याग कर दिया था. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया.

बाउंड्री रोप पर मारा था बल्ला

दरअसल, केकेआर के खिलाफ मैच में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच रन लेने के चक्कर में गलतफहमी हो गई. जोस बटलर ने यशस्वी जायसवाल को पहले रन लेने के लिए बुलाया लेकिन उसके बाद मना कर दिया. हालांकि तब तक यशस्वी काफी दूर निकल चुके थे और इसी वजह से जोस बटलर को भी दौड़ लगानी पड़ी लेकिन आंद्रे रसेल ने डायरेक्ट हिट के जरिए बटलर को रन आउट कर दिया. बटलर जब आउट होकर जाने लगे तब उन्होंने काफी गुस्सा दिखाया. बटलर ने पवेलियन जाते वक्त उन्होंने बाउंड्री रोप पर अपना बल्ला मारा था और इसी वजह से बीसीसीआई ने बटलर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

आईपीएल ने जारी किया बयान

आईपीएल ने एक बयान जारी कर बताया कि, ‘राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर ईडन गार्डन्स, कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए टाटा आईपीएल 2023 के 56वें मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’ इसमें कहा गया है कि, ‘बटलर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.’

राजस्थान ने दर्ज की एकतरफा जीत

वहीं, इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतकिय पारी खेली. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट के खोकर सिर्फ 13.1 ओवर में ही बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकले. वहीं, कप्तान संजू सैमसन 48 रन पर नाबाद लौटे.

Also Read: IPL 2023: यशस्वी जायसवाल की करिश्माई पारी के फैन हुए विराट कोहली, कई दिग्गजों ने तारीफ में पढ़े कसीदे

Next Article

Exit mobile version