IPL 2023: क्या आईपीएल से बड़े हैं रोहित शर्मा, तस्वीर से ‘हिटमैन’ के गायब रहने पर फूटा फैंस का गुस्सा

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा. इस बीच ट्रॉफी के साथ कप्तानों की तस्वीर से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा गायब दिखे.

By AmleshNandan Sinha | March 30, 2023 11:35 PM

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को आईपीएल 2023 सीजन का पहला मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रही थी. सीएसके प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पायी थी. वहीं, हार्दिक पांड्या ने गुजरात को पहले ही सीजन में खिताब दिलायी है.

रोहित शर्मा तस्वीर से दिखे गायब

शुक्रवार को शुरू हो रहे आईपीएल 2023 से पहले फोटो सेशन में ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान नजर आये. लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस तस्वीर में नजर नहीं आये. फैंस को यह बात नागवार गुजरी. सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने इस बात को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं दी. कुछ ने कहा कि क्या रोहित शर्मा आईपीएल से बड़े हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है.

Also Read: IPL 2023: MS Dhoni के संन्यास के कयास पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह अगले 2-3 साल खेलेंगे
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

कप्तानों की तस्वीर में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए 2022 में आईपीएल में अब तक का सबसे खराब सीजन रहा है. एमआई 14 मैचों में चार जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे रही. इस सीजन में भी टीम को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. गुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम से जुड़ गये हैं.


पिछले सीजन में सबसे नीचे था मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने पिछले साल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया. इस सीजन में खुद कप्तान रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी. आईपीएल 2022 सीजन में इस ओपनर बैट्समैन ने 14 मैचों में 120.18 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 268 रन बनाये. रोहित पूरे टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाये थे. एक रिपोर्ट ने दावा किया गया था कि रोहित शर्मा वर्कलोड प्रबंधन के कारण एमआई के कुछ मैच मिस कर सकते हैं और सूर्यकुमार यादव उनकी अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर सकते हैं. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version