GT vs SRH: अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस खास रंग की जर्सी में उतरेगी गुजरात टाइटंस, जानिए कारण

आईपीएल के 62वें मुकाबले में (15 मई) को गुजरात टाइटंस और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में गुजरात की टीम लैवेंडर किट पहनकर मैदान पर उतरेगी.

By Saurav kumar | May 15, 2023 1:43 PM

आईपीएल के 62वें मुकाबले में (15 मई) को गुजरात टाइटंस और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई के हाथों हार मिली थी. वहीं हैदराबाद को पिछले मैच में लखनऊ ने शिकस्त दी थी. ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले में गुजरात की टीम लैवेंडर किट पहनकर उतरेगी. कैंसर के खिलाफ छिड़ी जंग को सपोर्ट करने के लिए गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने यह फैसला लिया है.

लैवेंडर किट पहनकर उतरेगी गुजराट टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या लैवेंडर जर्सी पहने हुए हैं. इस वीडियो में हार्दिक यह भी बता रहे हैं कि कैंसर के खिलाफ जंग को सपोर्ट करने के लिए गुजरात की टीम ने यह फैसला लिया है. फेंचाइजी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रोशनी से सराबोर नजर रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडिय भी इस मुहिम में जुड़ा हुआ है और इसी को सपोर्ट करने के लिए टीम ने पूरे स्टेडियम में काफी आकर्षक लाइटे लगाई है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की यह तस्वीर किसी को भी अपने ओर खींच सकती है.




जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी गुजरात

आपको बता दें कि इस मैदान पर ही गुजरात टाइटंस को आज अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमें इस मैच में जीत की पटरी पर फिर से लौटना चाहेगी. गुजरात की टीम ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम अभी 12 मैचों में 8 जीत और 16 अंक के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. टीम को प्लेऑफ में सीधे क्वालीफाई करने के लिए बस एक जीत की जरुरत है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ गुजरात जीत के इरादे से ही उतरना चाहेगी.  

Also Read: GT vs SRH Dream 11: गुजरात और हैदराबाद की ये टीम बनाएगी आपको करोड़पति! यहां देखें ड्रीम11 टीम

Next Article

Exit mobile version