Watch: एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत के लिए DC के खिलाड़ियों का खास मैसेज, वीडियो वायरल

Rishabh Pant Video: कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. वहीं, आईपीएल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव समेत दिल्ली के कई खिलाड़ी पंत के लिए स्पेशल मैसेज देते नजर आ रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | April 5, 2023 8:33 AM

Rishabh Pant Video: आईपीएल 2023 सीजन का सातवां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला गया है. इस मैच को देखने के लिए चोटिल ऋषभ पंत अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे. कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, आईपीएल ने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव समेत दिल्ली के कई खिलाड़ी पंत के लिए स्पेशल मैसेज देते नजर आ रहे हैं. सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इस वीडियो में पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल समेत कई खिलाड़ी ऋषभ पंत के जल्द रिकवर होकर टीम के साथ जुड़ने की बात कह रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान ऋषभ पंत को लाठी के सहारे चलते देखा जा सकता है. जब फैंस ने स्टेडियम में पंत को देखा तो उनका उत्साह देखने लायक था. पंत ने काफी देर तक स्टैंड में बैठकर मैच देखा. हालांकि, गुजरात ने दिल्ली को इस मुकाबले में 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.


https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1643307293092478976
दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार

वहीं, मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जबकी दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार थी. मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाये. गुजरात ने 18वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. तीन विकेट गिरने के बाद युवा साई सुदर्शन ने न केवल पारी को संभाला बल्कि अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने नाबाद 62 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट चटकाये. गुजरात इस जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है.

Also Read: IPL Points Table 2023: गुजरात की लगातार दूसरी जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कौन है टॉप पर

Next Article

Exit mobile version