CSK vs GT: खिताबी भिड़ंत में गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी होगी मौज, महामुकाबले से पहले यहां जानिए पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला आज (29 मई) चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए अहमदाबाद में कैसी होगी पिच.

By Saurav kumar | May 29, 2023 3:02 PM

आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला आज (29 मई) चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपना पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. वहीं दोनों टीमों के बीच इस कांटे की टक्कर से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी देंगे.

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. हालांकि इस पिच पर नई गेंद से बॉलर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है. वहीं बारिश की भी भविष्यवाणी आज के मैच के लिए की गई है. ऐसे में तेज गेंदबाज को आज की पिच पर काफी मदद मिलेगी. इस मैदान पर सामान्य तौर पर पहली पारी का स्कोर 168 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 है. आईपीएल 2023 के दौरान यहां खेले गए 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी और चेज करने वाली टीमों में 3-3 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं.

कब और कहां देखें लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

CSK vs GT मैच की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महीश तीक्षाणा, मथिसा पथिराना, दीपक चाहर

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

Also Read: CSK vs GT Dream 11: गुजरात और चेन्नई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Next Article

Exit mobile version