IPL 2022: गुजरात की जीत के बाद क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिति, जानें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल

गुजरात टाइटंस ने अपना डेब्यू मैच पांच विकेट से जीत लिया. गुजरात केी जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ हैं. साथ ही ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थित भी बदली है. गुजरात की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गयी है. मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स अब भी टॉप पर बरकरार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2022 5:06 PM

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले मैच में अपने नये साथी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत के साथ अपनी छाप छोड़ी. वानखेड़े में सोमवार की रात हार्दिक पांड्या के पक्ष में सब कुछ था. उन्होंने पहले टॉस जीता, टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहली ही गेंद पर केएल राहुल के रूप में एक बड़े बल्लेबाज को आउट किया और लखनऊ को सिर्फ 159 पर रोक दिया.

गुजरात ने लखनऊ को पांच विकेट से हराया 

गुजरात के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. वहीं, जब गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हुई तो लखनऊ के गेंदबाजों ने भी उसे शुरुआती झटके दिए. लेकिन राहुल तेवतिया और अभिवन मनोहर ने लखनऊ के हाथ से जीत छीन ली. टाइटंस ने दो गेंद शेष रहते कुल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. लखनऊ की ओर से आईपीएल डेब्यू करने वाले आयुष बदोनी ने भी अपने अर्धशतक से सभी को प्रभावित किया.

Also Read: प्रीति जिंटा ने दिखाई जुड़वा बच्चों की झलक, आईपीएल मैच का लुत्फ उठाती दिखीं एक्ट्रेस सोमवार के मैच के बाद अंक तालिका पर एक नजर

तीन दिनों में चार मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स ने अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली है. दिल्ली ने जहां पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, कोलकाता ने पिछले सीजन के फाइनल में अपनी हार का बदला चेन्नई सुपर किंग्स से ले लिया. आईपीएल 2022 में केवल दो टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मुकाबला खेलना बाकी है.

Ipl 2022: गुजरात की जीत के बाद क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिति, जानें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल 2
ऑरेंज कैप के दावेदार

हालांकि इस टाइटल के लिए अभी काफी सफर बाकी है. लेकिन पहले मुकाबले के बाद स्थिति पर नजर डालें तो फाफ डु प्लेसिस 88 रन के साथ सबसे टॉप पर हैं. वहीं, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन 81 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कल के मुकाबले के बाद दीपक हुड्डा तीसरे और आयुष बदोनी चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं.

1. फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी) – 88 रन

2. ईशान किशन (एमआई) – 81 रन

3. दीपक हुड्डा (एलएसजी) – 55 रन

4. आयुष बडोनी (एलएसजी) – 54 रन

5. एमएस धोनी (सीएसके) – 50 रन

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी पर्पल कैप के दावेदार

पर्पल कैप तालिका में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी के सोमवार को सनसनीखेज स्पेल के साथ शीर्ष -5 सूची में शामिल होने के साथ सिर्फ एक बदलाव देखा गया. अपने आईपीएल करियर में पहली बार शमी ने पावरप्ले में केवल 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

1. कुलदीप यादव (डीसी) – 3 विकेट

2. ड्वेन ब्रावो (सीएसके) – 3 विकेट

3. मोहम्मद शमी (जीटी) – 3 विकेट

4. बासिल थंपी (एमआई) – 3 विकेट

5. मुरुगन अश्विन (एमआई) – 2 विकेट

Next Article

Exit mobile version