IPL 2020: बच्चों के लिए केविन पीटरसन ने छोड़ दिया आईपीएल

पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आईपीएल छोड़ दिया क्योंकि यह मेरे बच्चों का ‘हॉफ टर्म' (स्कूल सत्र में एक हफ्ते की छुट्टियां) है और मैं उनके साथ घर पर रहना चाहता हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 4:48 PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन शुक्रवार को अपने घर रवाना हो गये. वह यहां चल रही इंडियन प्रीमियर लीग के कमेंटरी पैनल का हिस्सा थे. अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिये उन्होंने यह फैसला किया

कई टीमों से खेल चुके हैं पीटरसन

कमेंट्री करने से पहले वो इंडियन प्रीमियर लीग में चार विभिन्न टीमों के साथ खेल चुके थे. वो लंदन पहुंच भी गये हैं. पीटरसन की पत्नी गायिका जेसिका टेलर हैं और उनके दो बच्चे हैं. पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आईपीएल छोड़ दिया क्योंकि यह मेरे बच्चों का ‘हॉफ टर्म’ (स्कूल सत्र में एक हफ्ते की छुट्टियां) है और मैं उनके साथ घर पर रहना चाहता हूं.

यह साल अजीब रहा है इसलिये अब उनकी छुट्टी है तो मैं पूरे दिन, हर दिन उनके साथ रहना चाहता हूं. ‘उन्होंने गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच में कमेंटरी की थी.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Next Article

Exit mobile version