पाकिस्तान की औकात आई सामने, IPL के सामने बौना साबित हुआ PSL; महज 115 करोड़ में बेच दी दो टीमें
IPL vs PSL: पाकिस्तान सुपर लीग 2026 में दो नई टीमें शामिल हुई हैं. हैदराबाद और सियालकोट दो नई टीमें हैं, जिसे पीएसएल ने 115 करोड़ भारतीय रुपये में बेचा है.
IPL vs PSL: पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की कलई खुल गई है. पाकिस्तान प्रीमियर लीग की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से करने वाले लोगों की औकात सामने आ गई है. इस लीग की दो टीमों को केवल 115 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है. इतनी कीमत आईपीएल के कुछ खिलाड़ियों की कीमत होगी. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की दो नई फ्रेंचाइजी की बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 संस्करण से पहले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या छह से बढ़ाकर आठ करने का फैसला किया था. गुरुवार को बोली लगाकर दो नई फ्रेंचाइजियों को खरीदा गया.
8 जनवरी को इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में नौ बोलीदाता एकत्रित हुए थे. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी उपस्थित थे और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम नीलामीकर्ता की भूमिका निभा रहे थे.
हैदराबाद और सियालकोट: PSL की नई टीमें
हैदराबाद को बोली लगाने वालों के पसंदीदा शहर के रूप में चुना गया था. फ्रेंचाइजी की आधार कीमत 110 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 35.30 करोड़ रुपये) तय की गई थी. कई कंपनियों ने रुचि दिखाई, लेकिन किंग्समेन ग्रुप (FKS) ने विजयी बोली लगाई. फवाद सरवर की कंपनी ने 175 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 56.15 करोड़ रुपये) में फ्रेंचाइजी हासिल की. इसके कुछ समय बाद, सियालकोट को दूसरे शहर के रूप में चुना गया. हालांकि, फ्रेंचाइजी की आधार कीमत काफी अधिक, 170 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 54.55 करोड़ रुपये) तय की गई थी.
सियालकोट को मिले दो ही बोलीदाता
एक बोलीदाता के बाहर होने और आधार कीमत इतनी अधिक होने के कारण, केवल दो पक्षों ने ही रुचि दिखाई. अंत में, ओजेड डेवलपर्स ने सियालकोट फ्रेंचाइजी को 1.85 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 59.36 करोड़ रुपये) में खरीद लिया और पीएसएल की 8वीं टीम बन गई. दोनों फ्रेंचाइजी मिलाकर कुल 360 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 115.51 करोड़ रुपये) में बिकीं, जिससे पीसीबी को फायदा होगा, क्योंकि वे पीएसएल 2026 के लिए मुल्तान सुल्तांस का प्रबंधन करेंगे, जिसके मालिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
PSL फ्रेंचाइजियों के नाम
| टीम | मालिक | घरेलू मैदान | स्थापित |
|---|---|---|---|
| इस्लामाबाद यूनाइटेड | लियोनाइन ग्लोबल स्पोर्ट्स | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी | 2015 |
| कराची किंग्स | सलमान इकबाल | राष्ट्रीय स्टेडियम, कराची | 2015 |
| लाहौर कलंदर्स | फवाद राणा | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | 2015 |
| मुल्तान सुल्तानों | पीसीबी (प्रबंधन) | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान | 2017 |
| पेशावर जल्मी | जावेद अफरीदी | अरबाब नियाज स्टेडियम, पेशावर | 2015 |
| क्वेटा ग्लेडिएटर्स | नदीम ओमान | बुगती स्टेडियम, क्वेटा | 2015 |
| हैदराबाद | किंग्समेन ग्रुप (एफकेएस) | नियाज स्टेडियम, हैदराबाद | 2026 |
| सियालकोट | ओजेड डेवलपर्स | जिन्ना स्टेडियम, सियालकोट | 2026 |
ये भी पढ़ें…
शराब के नशे में धुत बाउंसर से लड़ने वाले Harry Brook ने मांगी माफी, फिर भी ECB ने ठोका फाइन
Tilak Varma हुए चोटिल, न्यूजीलैंड T20 सीरीज से बाहर होना तय, T20 World Cup पर भी सस्पेंस
