IPL 2026: नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड, राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ा मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज

IPL 2026 Nitish Rana Trade: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर दिया. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राणा अब अपनी पुरानी घरेलू टीम DC का हिस्सा बनेंगे. RR ने टीम संयोजन और लगातार प्रदर्शन की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया.

By Aditya Kumar Varshney | November 15, 2025 11:19 AM

IPL 2026 Nitish Rana Trade: आईपीएल 2026 रिटेंशन (IPL 2026 Retention) डेडलाइन से ठीक पहले एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ ट्रेड कर दिया है. बीसीसीआई ने शनिवार, 15 नवंबर को इसकी आधिकारिक पुष्टि की. इसके साथ ही नितीश अब अपने घरेलू राज्य की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

नितीश राणा अब खेलेंगे दिल्ली की ओर से

पिछले सीजन में नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 10 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 217 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 161.94 रहा जो किसी भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. हालांकि औसत सिर्फ 21.70 रहा, जिससे उनका प्रदर्शन थोड़ा अनियमित लग रहा था. आईपीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक नितीश को 4.2 करोड़ की उनकी मौजूदा कीमत पर दिल्ली को ट्रेड किया गया है. यह वही राशि है जो राजस्थान ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उन पर लगाई थी. राणा इससे पहले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं. खास बात यह है कि साल 2023 में उन्होंने श्रेयस अय्यर की चोट के दौरान केकेआर की कप्तानी भी की थी.

क्यों राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ा राणा?

राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह टीम के मिडिल-ऑर्डर में स्थिरता की कमी मानी जा रही है. मैनेजमेंट के अनुसार राणा से वह लगातार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, खासकर उन मौकों पर जब टीम को पारी को संभालने की जरूरत होती है.

इसके अलावा टीम में पहले ही कई बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं-

  • यशस्वी जायसवाल
  • वैभव सूर्यवंशी
  • शिमरोन हेटमायर

इतने ज्यादा लेफ्ट-हैंडर्स के बीच मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी संयोजन मजबूत करने के लिए राणा को रिलीज करना सही समझा.

पिछले सीजन में हेटमायर भी रहे शांत

हालांकि शिमरोन हेटमायर भी आईपीएल 2025 में खास कमाल नहीं दिखा सके थे. उन्होंने 14 मैचों में 239 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 145.73 रहा. एक फिनिशर के तौर पर यह प्रदर्शन औसत माना गया. इसके बावजूद टीम ने उन पर भरोसा बनाए रखने का फैसला किया है. कोच कुमार संगाकारा के साथ हेटमायर लगातार अपनी फिनिशिंग स्किल पर काम कर रहे हैं और मैनेजमेंट का मानना है कि आगामी सीजन में वह फिर से बड़े धमाके कर सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को मिला अनुभवी मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स को नितीश राणा के रूप में एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो पारी के बीच में आकर तेज रन बना सकता है. राणा का टी20 फॉर्मेट में खास अनुभव रहा है और वह जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. दिल्ली की टीम पिछले कुछ सीजनों से मजबूत मिडिल-ऑर्डर की तलाश में थी. ऋषभ पंत के टीम से जाने के बाद टीम को अब एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो पंत की जगह रन गति बढ़ा सके. ऐसे में राणा का आना DC के लिए बड़े फायदे का सौदा माना जा रहा है.

डोनोवन फेरेरा भी हुए ट्रेड

इसी के साथ आईपीएल ने एक और ट्रेड की पुष्टि की है. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड होकर राजस्थान रॉयल्स में वापसी करेंगे. दिल्ली ने पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खिलाया था, जिसमें वह सिर्फ 1 रन बना सके और गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. ट्रेड एग्रीमेंट के अनुसार फेरेरा की कीमत 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी गई है. फेरेरा ने IPL में अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें हाल ही में पाकिस्तान दौरे के दौरान साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने का अनुभव मिला, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-

रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, क्यों रविंद्र जडेजा ने छोड़ा CSK? सच आया सामने

IPL 2026: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल समेत चार खिलाड़ियों को किया रिलीज, मिनी नीलामी में बड़े बदलाव के संकेत

Video: मैं जल्दी डिस्टर्ब नहीं होता, UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तुफानी शतक जड़ कह दी बड़ी बात