IPL 2026 Auction: CSK को श्रीकांत ने दी सलाह, RCB के इस धाकड़ खिलाड़ी पर लुटाए पैसा
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर चर्चाएं तेज हैं. पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम को माइकल ब्रेसवेल पर दांव लगाने की सलाह दी है. उनका मानना है कि ब्रेसवेल की ऑलराउंड क्षमता सीएसके के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकती है.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पांच बार की चैंपियन टीम इस बार मजबूत बजट के साथ मैदान में उतरेगी और टीम मैनेजमेंट के सामने सही विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों को चुनने की चुनौती होगी. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने सीएसके को एक अहम सलाह दी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प बताया है. श्रीकांत का मानना है कि ब्रेसवेल चेन्नई की टीम को संतुलन देने के साथ मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती देंगे.
IPL 2026 Auction में सीएसके की मजबूत तैयारी
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में होने जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स इस ऑक्शन में 43.40 करोड रुपये की बड़ी रकम के साथ उतरेगी. यह दूसरी सबसे बड़ी पर्स है. केवल कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इससे ज्यादा बजट मौजूद है. सीएसके पहले ही अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है. ऐसे में टीम अब कुछ खास रोल निभाने वाले खिलाड़ियों पर फोकस कर सकती है.
माइकल ब्रेसवेल क्यों हैं खास विकल्प
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि माइकल ब्रेसवेल को लोग कम आंक रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में शानदार शतक लगाया था. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. इसके साथ ही वह उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. श्रीकांत का मानना है कि ब्रेसवेल एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं जो सीएसके को कई मैच जिता सकता है.
CSK की बल्लेबाजी पहले से मजबूत
श्रीकांत ने यह भी कहा कि सीएसके को टॉप ऑर्डर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. रुतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने में सक्षम हैं. ऐसे में टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सके और जरूरत पड़ने पर गेंद से भी योगदान दे. माइकल ब्रेसवेल इस रोल में पूरी तरह फिट बैठते हैं.
बिश्नोई और डेविड मिलर पर चेतावनी
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सीएसके को कुछ खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी. उन्होंने साफ कहा कि वह रवि बिश्नोई को टीम में नहीं लेना चाहेंगे क्योंकि सीएसके के पास पहले से श्रेयस गोपाल जैसा विकल्प मौजूद है. इसके अलावा उन्होंने डेविड मिलर को लेकर भी सवाल उठाए. श्रीकांत के मुताबिक लंबे समय से मिलर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है और चेन्नई की पिच उनके खेलने के अंदाज के अनुकूल नहीं है. ऐसे में मिलर की जगह ब्रेसवेल ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं.
ब्रेसवेल का आईपीएल अनुभव
माइकल ब्रेसवेल अब तक आईपीएल में सिर्फ एक सीजन खेल चुके हैं. साल 2023 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से मैदान में उतरे थे. उन्होंने पांच मैचों में 58 रन बनाए और छह विकेट भी झटके. इस बार उन्होंने ऑक्शन के लिए 2 करोड रुपये का बेस प्राइस रखा है. श्रीकांत का मानना है कि अगर एमएस धोनी जैसे अनुभवी कप्तान के साथ ब्रेसवेल को खेलने का मौका मिलता है तो वह एक शानदार ऑलराउंडर बन सकते हैं.
CSK द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी:- रुतुराज गायकवाड (कप्तान),, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी.
CSK द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी:- मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी
चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होकर आए खिलाड़ी:- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में पिच से किसे मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज? जाने सबकुछ
IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ
