IPL 2023: सैम कुरेन जीता पाएंगे पंजाब किंग्स को पहला आईपीएल खिताब? जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी

IPL 2023 Punjab Kings team: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल ऑक्शन में सैम कुरेन और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद काफी मजबूत नजर आ रही है. इन दो खिलाड़ियों के आने के बाद पंजाब को साल 2023 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने की पूरी उम्मीद रहेगी.

By Sanjeet Kumar | December 27, 2022 1:21 PM

IPL 2023 Punjab Kings team: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हो चुकी है. इस मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं पंजाब किंग्स ने अबतक आईपीएल में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पायी है. ऐसे में सैम कुरेन को अपने बेड़े में शामिल कर पंजाब को साल 2023 में आईपीएल का खिताब जीतने की पूरी उम्मीद रहेगी.

कुर्रन और रजा के आने से मिडिल ऑर्डर मजबूत

पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में सैम कुरेन के अलावा जिम्बाब्बे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को खरीदने में सफल रही. इन दो खिलाड़ियों के शामिल होने के बाद अब टीम की कमजोर नजर आने वाली मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है. कुरेन अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर सरते हैं तो वहीं रजा परिस्थियों के अनुसार बैंटींग कर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के आने से टीम की मिडिल ऑर्डर बैटिंग की बड़ी समस्या सुलझ गई है.

दबाव में नहीं खेल पाती पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनका दबाव में बिखर जाना है. दरअसल, आईपीएल के कई मैचों में देखा गया है कि पंजाब किंग्स पर जैसे ही बॉलिंग या बैटिंग से थोड़ा अटैक किया जाता है यह टीम वहां से बिखरना शुरू हो जाती है. टीम का आईपीएल खिताब एक बार भी नहीं जीत पाने का एक कारण यह भी है. हालांकि, टीम ने इस बार अपना कप्तान बदला है और टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी है. ऐसे में पंजाब किंग्स को पूरी उम्मीद रहेगी की धवन की कप्तानी में टीम इस समस्या का हल निकाल लेगी.

Also Read: IPL 2023: बेन स्टोक्स दिलाएंगे CSK को आईपीएल 2023 का खिताब? ऑक्शन के बाद जानें टीम की मजबूती और कमजोरी
पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायदे, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन (ओ), मोहित राठी, राज बावा, ऋषि धवन, सैम कुर्रन, शाहरुख खान, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वाथ कावेपरप्पा

Next Article

Exit mobile version