IPL 2021, SRH vs RCB : तुमसे न हो पाएगा पांडे जी- हैदराबाद की हार के बाद फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक मनीष पांडे पर निकाली भड़ास

IPL 2021, SRH vs RCB Match Highlights: हैदराबाद के इस हार के बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उनकी धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 12:13 PM

IPL 2021, SRH vs RCB Match Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडिम में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के छटवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पहली पारी में 149 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) 20 ओवर में 143 रन ही बना सका. हैदराबाद के इस हार के बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उनकी धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई

कल खेले गये मुकाबले में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स की टीम मैच आसानी से जीतती नजर आ रही थी. हैदराबाद को एक समय पर उसे 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और मनीष पांडे क्रीज पर थे.इसके बाद स्पिनर अहमद ने 17वें ओवर में पहली गेंद पर बेयरस्टॉ (12), दूसरी पर मनीष पांडे (39 गेंद में 38 रन) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समाद (0) आउट किया. आउट होने के बाद ही मनीष पांडे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.

आरसीबी के खिलाफ मनीष पांडे की बल्लेबाजी देख लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए कहा कि इनसे न हो पाएगा. T20 खेलने का तरीका भूल गए हैं पांडे जी. मनीष पांडे को कब और कैसे बल्लेबाजी करनी है, लगता है अब ये पता ही नहीं रहा. वहीं आशीष नेहरा ने एक स्पोर्ट्स साइट से बात करते हुए कहा कि ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और इशान किशन जैसे प्लेयर दबाव में ये परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं. यही वजह है कि मनीष पांडे अब काफी पीछे रह गए हैं.

Next Article

Exit mobile version