IPL 2021: दूसरे सीजन में इस वजह से हार रही है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, जहीर खान ने खोला राज

रविवार को मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. जहीर ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट ठीक था, आप इससे पता लगा सकते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कैसी रही और हमने कैसे शुरुआत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 3:23 PM

आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन की शुरुआत हो गयी है. लेकिन यह सीजन मुंबई इंडियंस को रास नहीं आ रही है. मुंबई इस सीजन में लगातार हार से परेशान है और प्वाइंट टेबल में खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गयी है. मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने इस हार का कारण बताया है. उनको लगता है कि मध्यक्रम की विफलता ने गत चैंपियन पर काफी दबाव डाला है.

रविवार को मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. जहीर ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट ठीक था, आप इससे पता लगा सकते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कैसी रही और हमने कैसे शुरुआत की. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सिर्फ फॉर्म-आधारित स्थिति है. आप जानते हैं कि मध्य क्रम ने वास्तव में हमारे लिए अच्छा नहीं किया है.

Also Read: IPL 2021: रवींद्र जडेजा ने ठोका 4 गेंद पर 20 रन, चेन्नई ने जीती हारी बाजी, तारीफ करते नहीं थक रहे धोनी

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस तरह की शुरुआत के बाद विकेट गंवाने से आपको कभी भी उबरने में मदद नहीं मिलेगी. ग्लेन मैक्सवेल ने हरफनमौला प्रदर्शन के साथ अपने मिलियन डॉलर के अनुबंध को सही ठहराया, इससे पहले हर्षल पटेल ने एमआई पर आरसीबी के लिए 54 रन की शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए हैट्रिक ली. पूर्व बाएं हाथ के भारत के तेज गेंदबाज के पास हर्षल की प्रशंसा के शब्द भी थे.

जहीर ने कहा कि पांच बार के चैंपियन ने अतीत में ऐसा किया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे इसे दोबारा नहीं कर सकते. ठीक है, हमारे पास अभी इतना समय नहीं है, हमें वास्तव में चीजों को बहुत तेजी से आगे बढ़ाना होगा. यह हमारे लिए अवश्य ही जीतने वाला खेल होने वाला है. इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि टीम एक साथ रहे और क्रिकेट के खेल जीतने के लिए जो कुछ भी लगता है वह लाता है.

Also Read: IPL 2021: आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच बड़ा मुकाबला, डेविड वॉर्नर की जगह लेगा यह खिलाड़ी

जहीर ने अफसोस जताया कि जिस प्रकार की आक्रामकता के लिए हमारी टीम जानी जाती है, हम वैसी आक्रामकता फिलहाल नहीं दिखा पा रहे हैं. इस टीम ने अतीत में ऐसा किया है, इसलिए कोई कारण नहीं है कि हम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हमें पूरे 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा, तभी हम जीत सकते हैं. हमें अब भी उम्मीद है कि हम आगे खेलेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version