IPL 2021 Points Table: RCB की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए किसके कब्जे में ऑरेंज और पर्पल कैप

IPL 2021 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी बड़ी जीत दर्ज करने के बाद वह अंक तालिका में दूसरेस्थान पर हैं. वहीं मुंबई नेट रन रेट के आधार पर नंबर 3 पर है

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 10:00 AM

IPL 2021 Points Table: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सोमवार को खले गए एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल 2021 अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया. बुधवार को आइपीएल के 14वें सीजन का 6ठें मुकाबला खेला गया. आइए जानते हैं कि 6 मुकाबलों के बाद आईपीएल 2021 अंक तालिका में टॉप पर कौन है और किसके ऑरेंज और पर्पल कैप पर अपना कब्जा बनाया है.

टीम मैच जीत हार अंक रन रेट

  • बेंगलुरु 02 02 00 04 +0.175

  • दिल्ली 01 01 00 02 +0.779

  • मुंबई 02 01 01 02 +0.225

  • पंजाब 01 01 00 02 +0.20

  • कोलकाता 02 01 01 02 +0.00

  • राजस्थान 01 00 01 00 -0.20

  • हैदराबाद 02 00 02 00 -0.400

  • चेन्नई 01 00 01 00 -0.779

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी बड़ी जीत दर्ज करने के बाद वह अंक तालिका में दूसरेस्थान पर हैं. वहीं मुंबई नेट रन रेट के आधार पर नंबर 3 पर है जबकि राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं पांचवे स्थान पर मॉर्गन की केकेआर का स्थान है. डीसी बनाम सीएसके मैच को छोड़कर, इस आईपीएल के सभी चार मैचों में करीबी मुकाबले हुए हैं, जिसने नेट रन रेट पर भी टीमों के बीच कम अंतर सुनिश्चित किया है.

नीतीश राणा के पास है ऑरेंज कैप

वहीं बात अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की करे तो अभी तक खेले गये सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. कोलकाता के नीतीश राणा के पास ऑरेंज कैप है. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जिन्होंने 119 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ थी. RCB की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

हर्षल पटेल के पास पर्पल कैप

वहीं पर्पल कैप आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास है, जिन्होंने आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच में 5 विकेट लिए थे. उन्होंने दो मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए हैं. आंद्रे रसेल और राशिद खान अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के राहुल चाहरन चौथे स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version