IPL 2020: 5 महीने के बाद पहली बार नेट पर दिखे कोहली, UAE में टीमों ने शुरू किया अभ्यास

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ पांच महीने में पहली बार नेट अभ्यास के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 10:59 PM

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ पांच महीने में पहली बार नेट अभ्यास के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा.

कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने दुबई और अबुधाबी में अपने पहले नेट सत्र में भाग लिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार शाम को अभ्यास शुरू करेगी. चेन्नई की टीम अपने खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से परेशान है. सुरेश रैना भी निजी कारणों से आईपीएल को छोड़कर भारत वापस लौट आये हैं.

दिल्ली की फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दुबई, यूएई में अपने संबंधित होटल के कमरों में अनिवार्य पृथकवास अवधि को पूरा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम और सहयोगी कर्मचारी आज शाम को अपने पहले नेट सत्र में हिस्सा लेंगे.’

Also Read: IPL 2020 Updates : धौनी को लगा बड़ा झटका, सुरेश रैना नहीं खेलेंगे आईपीएल

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आरसीबी, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सबसे देर से 23 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात में पहुंचे थे. सात दिनों के पृथकवास के बाद टीम पहली बार अपने अभ्यास सत्र के लिए इकट्ठा हो रही हैं. लंबे ब्रेक से आने के बाद भी कोहली नेट सत्र में सहज दिखे। इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आरसीबी टीम के निदेशक माइक हेसन भी शामिल थे.

हेसन को कोहली और स्टेन से बात करते देखा गया. कोहली ने ट्वीट किया, ‘पिछली बार मैंने पांच महीने पहले मैदान पर कदम रखा था. जब नेट पर गया तो लगा कि छह दिन हो गये हैं. टीम के खिलाड़ियों के साथ पहला सत्र अच्छा रहा. अबूधाबी में रोहित ने मैदान पर टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा गति से गेंद डाल कर लय हासिल करने की कोशिश की.

राजस्थान रॉयल्स ने दुबई के आईसीसी अकादमी में नेट सत्र में भाग लिया. बीसीसीआई द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने यूएई में पहुंचने के बाद छह दिनों तक पृथकवास को पूरा किया. पृथकवास के दौरान सब का पहले, तीसरे और छठे दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version