INDW vs AUSW: हारकर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, वनडे में बन गया महारिकॉर्ड
INDW vs AUSW: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 413 रनों के लक्ष्य के आगे 368 रन बना लिए. दोनों टीमों ने 781 रन बनाए, जो अब तक वनडे इतिहास में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है. इस बीच भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 50 गेंद पर शतक जड़कर विराट कोहली का सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. विराट भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 52 गेंद पर यह कारनामा किया था.
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दिया. दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 412 रन बनाए और भारत को 50 ओवरों में 413 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों से शुरू पर मेहमान टीम पर पूरा दबाव बनाया और 20 से ज्यादा ओवरों तक 10 से ज्यादा रन प्रति ओवर बनाए. इस क्रम सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 125 रनों की तेज पारी खेली और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. मंधाना ने 50 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने विराट कोहली के किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. Team India wins hearts despite losing sets a major ODI record
हरमनप्रीत और मंधाना ने खेली गजब की पारी
स्मृति मंधाना शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 57 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. मंधाना ने 50 गेंद की शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े. इस तरह बाएं हाथ की 29 साल की बल्लेबाज ने अपना ही 70 गेंद में शतक बनाने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंधाना एक ही साल में चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने यह उपलब्धि 2024 में हासिल की थी.
मंधाना के आउट होने के बाद दबाव में आया भारत
20 ओवर में भारत पूरे नियंत्रण में दिख रहा था जब मंधाना के साथ क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर थीं. हरमनप्रीत ने 35 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली और 21वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और 58 गेंद पर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली. मंधाना के आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई और आखिरी में 47 ओवर में 369 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ ने तीन और मेगन स्कट ने दो विकेट चटकाए.
मैच में बन गया महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मध्यक्रम की बल्लेबाज बेथ मूनी ने 75 गेंद पर 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी पारी में 23 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेले. इतना ही नहीं सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वाल ने भी 68 गेंद पर 81 रनों की बेजोड़ पारी खेली. एलिसा पेरी के बल्ले से भी अर्धशतक निकला और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अब तक का सर्वोच्च स्कोर बना डाला. भारतीय गेंदबाजों ने रन तो लुटाए, लेकिन विकेट भी चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.5 ओवर में आउट हो गई, नहीं तो 412 का स्कोर और बड़ा हो सकता था. दोनों पारियों में 781 रन बने, जो अब तक के वनडे इतिहास में दोनों टीमों का मिलाकर सबसे ज्यादा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 678 रन का था, जो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने बनाया था.
ये भी पढ़ें…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरी टीम इंडिया, वजह है बेहद खास
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय
