U19 टीम के ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं, इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर

भारत की ओर से अंडर 19 विश्व कप खेलने वाले तीन खिलाड़ी, भारत की प्रतिद्वंदी टीम अमेरिका के तरफ से खेलेंगे. ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी साल 2012 में U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. अब यह तिकड़ी अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के ही खिलाफ खेलती हुई नजर आ सकते हैं.

By Vaibhaw Vikram | January 24, 2024 5:12 PM

भारतीय टीम साल 2024 के जून महीने में आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम इस साल बेहतर लय में नजर आ रही है और विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 के बदले 20 टीमें होंगी. आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में रखा गया है. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड भी हैं. भारत को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 15 जून को भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगा. बता दें कभी भारत की ओर से अंडर 19 विश्व कप खेलने वाले तीन खिलाड़ी, भारत की प्रतिद्वंदी टीम अमेरिका के तरफ से खेलेंगे. जिसमें उन्मुक्त चंद, हरमीत सिंह और स्मित पटेल शामिल हैं. ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी साल 2012 में U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. अब यह तिकड़ी अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के ही खिलाफ खेलती हुई नजर आ सकते हैं. हरमीत और स्म‍ित पहले ही अमेरिका के लिए खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं चंद मार्च 2024 में क्वालीफाई कर लेंगे. भारत और अमेरिका के बीच वर्ल्ड कप में टी20 मुकाबला 12 जून को होना है. बात उन्मुक्त चंद की हो तो वो अब 30 साल के हो चुके हैं. चंद ने 2012 U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैच जिताऊ शतक जड़ा था, इसके बाद उनको भारत में काफी प्रस‍िद्ध‍ि मिली थी.


Also Read: भारत के खिलाफ ये तीन धाकड़ फिरकी गेंदबाज करेंगे डेब्यू, देखें संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी उन्मुक्त की कप्तानी में है खेला

वर्तमान में भारतीय टीम के तरफ से खेल रहे कई खिलाड़ी उन्मुक्त की कप्तानी में खेल चुके हैं. इनमें अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन शामिल हैं. चंद ने गुजरात के खिलाफ दो टी20 शतक लगाए हैं, अब उस मैच में बुमराह उनके विपक्ष में खेल रहे थे.

सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहता हूं: उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया कि ‘यह बहुत ही अजीब होगा, लेकिन मुझे लगता है कि जब से मैंने भारत से संन्यास लिया है, मेरा अगला लक्ष्य हमेशा भारत के खिलाफ खेलना था, और यह किसी भी तरह दुश्मनी वाला भाव नहीं है, बल्कि मैं सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहता था.’

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं MS DHONI का ये टेस्ट रिकॉर्ड
भारत के ग्रुप मैच

  • भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून – न्यूयॉर्क

  • भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून – न्यूयॉर्क

  • भारत बनाम यूएसए – 12 जून -न्यूयॉर्क

  • भारत बनाम कनाडा – 15 जून – फ्लोरिडा

कब से कब तक होगा कौन सा मुकाबला

  • ग्रुप स्टेज – 1 से 18 जून 2024

  • सुपर 8 – 19 से 24 जून 2024

  • पहला सेमीफाइनल – 26 जून 2024

  • दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून 2024

  • फाइनल – 29 जून 2024

Also Read: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर पहले टेस्ट मैच से आउट
कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल

  • पहला सेमीफाइनल – 26 जून – गुयाना

  • दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून – त्रिनिदाद

  • फाइनल – 29 जून – बारबाडोस

इन ग्रुप्स में बांटी गई हैं टीमें

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका.
ग्रुप बी – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.
ग्रुप सी – न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी.
ग्रुप डी – दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल.

Also Read: MS DHONI सहित ये खिलाड़ी न्योता मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल
20 टीमें ले रही हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमों की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप के दो टॉप टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर 8 में सभी टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

कब होगा पहला मुकाबला

संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल तीन स्थानों और वेस्टइंडीज में छह स्थानों को मेजबानी का मौका दिया गया है. टूर्नामेंट 1 जून को शुरू होगा. जिसमें सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी कनाडा से भिड़ेगा. साथी मेजबान वेस्टइंडीज ग्रुप खेल के दूसरे दिन गुयाना में पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा.

Also Read: इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कोहली, टीम में इस प्लेयर को मिली जगह

Next Article

Exit mobile version