IND vs SL 2nd T20I : दूसरे टी20 में बदलाव करेगी टीम इंडिया? जानिए प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह

India vs Sri Lanka 2nd T20I Updates: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज दूसरे मैच में जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. ‍पहले टी20 में मिली शानदार जीत के बाद शिखर एंड कंपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहागी. मैच के हर अपडेट के लिए बने रहे Prabhatkhabar के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 10:20 PM

मुख्य बातें

India vs Sri Lanka 2nd T20I Updates: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज दूसरे मैच में जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. ‍पहले टी20 में मिली शानदार जीत के बाद शिखर एंड कंपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहागी. मैच के हर अपडेट के लिए बने रहे Prabhatkhabar के साथ.

लाइव अपडेट

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर होगी सबकी नजर 

मंगलवार को नजरें सैमसन पर होगी जिनसे काफी उम्मीदें हैं. लेकिन उन्हें जब भी भारतीय जर्सी में खेलने का मौका मिला तो वे इन उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे. हांलाकि पिछले मैच में सैमसन अच्छी लय में दिख रहे थें पहला विकेट जल्द गिर जाने के बाद उन्होंने कप्तान धवन के साथ मिल कर 62 रन की शानदार पारी खेली थी.

कैसा रहेगा मौसम 

कोलंबो में बारिश के कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं, अनुमान सिर्फ इतना है कि बादल जरूर छाए रह सकते हैं. आसमान में बादल छाए रहने के कारण उमस खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है.

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

संभावित एकादश: देवदत्त पडीक्कल, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या/ऋतुराज गायकवाड़, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

हार्दिक पांड्या फॉर्म बना चिंता का कारण 

टीम के लिए हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी फॉर्म भी चिंता का विषय है, जो श्रीलंका के खिलाफ अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है, लेकिन वह पीठ की सर्जरी से पहले की तरह गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया.

टीम इंडिया के ब्लू जर्सी में फिर दिखे Dhoni, सोशल मीडिया पर एक आया भूचाल, रणवीर सिंह भी हुए माही के दिवाने

चक्रवर्ती एक्स-फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं : लक्ष्मण

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की. उन्होंने कहा : वह नयी गेंद से भी गेंदबाजी कर सकता है, वह आकर विकेट ले सकता है, जब भी कप्तान और टीमें साझेदारी तोड़ना चाहें. इसका मतलब है कि वह एक्स-फैक्टर है.

पहले टी20 में मिली थी शानदार जीत 

रविवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 164 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 128 रन पर ही सिमट गयी थी.

भारत की टीम 

भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

श्रीलंका की टीम 

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, निसानका, असालंका, हसारंगा, बंडारा, मिनोद, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, चमीरा, संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, जयरत्ने, जयविक्रमा, असित फर्नांडो, रजिता, लाहिरू कुमारा और इसुरू उदाना.

Next Article

Exit mobile version