India Vs South Africa: साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने पर टूटा केएल राहुल का दिल, किया भावुक ट्वीट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने ट्वीट कर दुःख जताया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा की यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है, पर मैं आज से एक और चुनौती शुरू कर रहा हूं. पहली बार घर में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर पाने के लिए बेहद निराश हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2022 2:01 PM

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाये गये केएल राहुल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये. उनकी जगह टीम का नया कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. इधर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद केएल राहुल दुखी हो गये हैं और उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा है.

केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने ट्वीट कर अपना दुःख साझा किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा की यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है, पर मैं आज से एक और चुनौती शुरू कर रहा हूं. पहली बार घर में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर पाने के लिए बेहद निराश हूं.

Also Read: India vs South Africa: खास रोल में नजर आयेंगे हार्दिक पांड्या, कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्या है प्लान

केएल राहुल को ग्रोइन इंज्यूरी

केएल राहुल की चोट को लेकर बीसीसीआई का भी बयान सामने आया. जिसमें बोर्ड की ओर से बताया गया कि केएल राहुल को राइट ग्रोइन (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा) में चोट लगी है.

पहली बार कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत

केएल राहुल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंथ को नया कप्तान बनाया गया है. यह पंत के लिए पहला मौका है जब उन्हें किसी अंतरास्ट्रीय शृंखला में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी मिली है. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीत जाता है, तो टी20 में लगातार 13 मैच जीतने वाला दुनिया को पहला देश बन जाएगा. राहुल के अचानक बाहर होने से रूतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है.

टीमें इस प्रकार हैं

इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह,उमरन मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.