India vs Pakistan: वर्ल्ड कप में इन स्टेडियमों में हो सकते हैं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले

इस साल के अंत में भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. भारत के 12 शहरों में वर्ल्ड कप के मैच खेले जायेंगे. भारत और पाकिस्तान के मैच की मेजबानी तीन शहर कर सकते हैं. ये शहर चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद हो सकते हैं. अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2023 8:07 PM

भारत में इस साल के आखिर में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चेन्नई और कोलकाता में अपने ज्यादातर मैच खेल सकती है. अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सूत्रों ने बताया कि भारत के अपने पूर्ववर्ती दौरे पर टीम ने इस स्थल पर सुरक्षित महसूस किया था. विश्व कप के पांच अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. इसके 46 मैचों को देश के 12 शहरों में खेले जाने की संभावना है.

एशिया कप की मेजबानी पर नहीं हुआ फैसला

जिन शहरों में विश्व कप के मैच खेले जा सकते हैं, उनमें अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल हैं. यह समझा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा कर रहा है. यह मुद्दा हालांकि अभी एक संवेदनशील विषय है. इस मामले की जानकारी रखने वाले आईसीसी के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और भारत सरकार क्या फैसला करती है.

Also Read: World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, IPL में लगी चोट के कारण केन विलियमसन वर्ल्ड कप से बाहर!
पाकिस्तान अधिकांश मैच कोलकाता में खेलना पसंद करता है

सूत्र ने यह भी बताया कि पाकिस्तान विश्व कप के अपने अधिकांश मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा. उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 टी20 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ कोलकाता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे. चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार स्थल है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1,32,000 दर्शकों की है और भारत-पाकिस्तान के मैचों को यहां आयोजित कराना आईसीसी के लिए फायदे का सौदा होगा.

अहमदाबाद में होगा फाइनल मुकाबला

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हालांकि विश्व कप का फाइनल खेला जायेगा ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच का आयोजन किसी अन्य स्थल पर होगा. आईसीसी की कार्यक्रम समिति अगले कुछ महीनों में बीसीसीआई के साथ मिलकर विश्व कप का कार्यक्रम तैयार करेगी. हाल ही में आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने व्यक्तिगत तौर पर कहा था कि पाकिस्तान विश्व के दौरान अपने मैचों को बांग्लादेश में खेल सकता है लेकिन पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष नजम सेठी और आईसीसी इसे बकवास करार दिया था.

2011 वर्ल्ड कप में मोहाली में हुआ था भारत और पाकिस्तान का मैच

पाकिस्तान ने 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को मोहाली मे खेला था. इसका मकसद वहां के प्रशंसकों को लिए स्टेडियम आना आसान बनाना था. इस बार हालांकि मोहाली बीसीसीआई के विश्व कप स्थल सूची में शामिल नहीं है. इस बीच एशिया कप की मेजबानी को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version