क्या इंडियन ड्रेसिंग रूम में भी कोई चाहता था कि नहीं बने किंग कोहली की सेंचुरी?

India vs Pakistan: भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के 51वें वनडे शतक के दम पर भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है. कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक उस समय पूरा किया जब भारत को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी.

By AmleshNandan Sinha | February 24, 2025 6:38 PM

India vs Pakistan: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. विराट कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली और अपना 51वां शतक पूरा किया. विराट ने अपना शतक चौका लगाकर उस समय पूरा किया जब भारत को जीत के लिए केवल दो रनों की जरूरत थी. जीत का अंतर कम होता जा रहा था कि कोहली के शतक के लिए रनों की संख्या बढ़ती जा रही थी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कई वाइड गेंद डालकर कोहली के शतक को रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन क्या भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी कोई ऐसा था जो नहीं चाहता था कि कोहली का शतक पूरा हो.

पांड्या को प्रमोट कर बल्लेबाजी के लिए पहले भेजा गया

इस पर विस्तार से बात करते हैं. 39वें ओवर में भारत ने अपना तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गंवा दिया. अय्यर 67 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उस समय कोहली 85 रन पर खेल रहे थे. भारत को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी. अब यहां देखिए. हार्दिक पांड्या को दो पायदान आगे प्रमोट कर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने एक रन लेकर खाता खोला और 40वें ओवर में स्ट्राइक अपने हाथ में रखी.

लगातार बड़े हिट लगाने का प्रयास करते दिखे हार्दिक पांड्या

40वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने चौका जड़ दिया. वह इतने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे इसी ओवर में मैच खत्म कर देंगे. वह हर गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास कर रहे थे. जबकि 27 रन बनाने के लिए 60 गेंदें बाकी थी, लेकिन हार्दिक ने दूसरी गेंद पर दो रन लिए. वह इस गेंद पर भी बड़ा हिट लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन दो ही रन मिले. तीसरी गेंद पर हार्दिक रन नहीं बना सके, उन्होंने काफी नाराजगी भरे लहजे में अपने आप पर गुस्सा निकाला. वह हर गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास कर रहे थे. चौथी गेंद पर एक रन लिया. भारत को अब जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी और विराट को अपना शतक पूरा करने के लिए 15 रन बनाने थे. विराट ने एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दे दिया. हार्दिक 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश में आउट हो गए. हालांकि अंपायर ने उनको आउट नहीं दिया था, लेकिन वह खुद की बाहर की ओर चल पड़े थे. बाद में स्निकोमीटर में दिखाई दिया कि गेंद उनके बल्ले को छूकर गई थी.

हार्दिक के अंदाज को देखकर कोहली के फैंस हुए नाराज

हार्दिक पांड्या के इस आक्रामक अंदाज को देखकर कई कोहली फैंस नाराज होते दिखे. कोहली के फैंस चाहते थे कि हार्दिक ज्यादा से ज्यादा कोहली को रन बनाने दे. कुछ ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक कहा कि हार्दिक का उस वक्त उतारना ही नहीं चाहिए था. जब जीत पक्की थी और कोहली एक बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे थे, ऐसे में एक पावर हीटर को क्रीज पर उतारकर हीटिंग अंदाज में खेलना लोगों के गले नहीं उतर रहा. यहां पर एक सवाल उठता है कि क्या कोई भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी था, जो यह चाहता था कि कोहली का शतक न हो.

अक्षर ने कोहली को शतक बनाने में की पूरी मदद

हालांकि अक्षर पटेल ने क्रीज पर आते ही वही करना शुरू किया, जो कोहली के फैंस चाहते थे. 41वें ओवर में क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल आए. इस ओवर में कुल दो रने बने, जिसमें से एक रन कोहली के बल्ले से निकला. कोहली को अब शतक पूरा करने के लिए 13 रन चाहिए थे और भारत को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. 42वें ओवर में अक्षर स्ट्राइक पर थे. उन्होंने कोहली के शतक पूरा करने में पूरी मदद की. पहले गेंद पर अक्षर ने एक रन लिया और विराट को रन बनाने का मौका दिया. यहां कोहली दूसरा रन लेना चाहते थे, लेकिन अक्षर ने मना कर दिया. इसपर कोहली कुछ नाराज भी हुए. इस ओवर में शाहीन अफरीदी ने 3 वाइड फेंक कोहली के शतक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोहली इसी ओवर में 95 के स्कोर पर पहुंच गए. कोहली को अब शतक बनाने के लिए 5 रनों की जरूरत थी और भारत को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. कोहली 43वें ओवर में स्ट्राइक पर थे और एक रन लेकर स्ट्राइक अक्षर को दे दी. अक्षर ने एक रन लेकर वापस कोहली को स्ट्राइक पर भेजा. भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और कोहली को शतक के लिए 4 रन. कोहली ने शानदार कवर ड्राइव लगाया और चौके के साथ अपना शतक पूरा कर लिया.

कोहली को छक्का लगाने का इशारा करते दिखे रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डगआउट से विराट कोहली की शानदार पारी देख रहे थे. 43वें ओवर में जब कैमरा उनकी ओर गया तो वह कोहली को कुछ इशारा कर रहे थे. वह अपने दोनों हाथ हवा में उठा रहे थे. वह कोहली से बड़ा शॉट लगाने को कह रहे थे. इसका मतलब कप्तान चाहते थे कि कोहली का शतक पूरा हो. विराट ने हंसकर जवाब दिया और पहली गेंद पर सिंगल लिया. अक्षर ने एक और सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक पर भेजा तो उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया तो रोहित खुशी से झूम उठे.

झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?