India vs Pakistan का मैच एशिया कप में कब और कहां देखे सकते हैं, जानें डिटेल्स

India vs Pakistan, Asia cup 2025: 9 सितंबर 2025 से एशिया कप का आगाज होगा. इस बार इस टूर्नामेंट को दुबई में खेला जाएगा, जिसमें 8 देश हिस्सा ले रहे हैं. एशिया कप का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहता है भारत–पाकिस्तान का महामुकाबला. जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मैच.

By Aditya Kumar Varshney | August 27, 2025 6:28 PM

India vs Pakistan, Asia cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रोमांच किसी फाइनल से कम नहीं होता, दोनों टीमों के ऊपर किसी अन्य मैच के मुकाबले इसमें अधिक दबाव होता है. दोनों टीमों के बीच अगली भिड़ंत एशिया कप 2025 में होगी.

भारत और पाकिस्तान मैच कहां देखें 

एशिया कप में शेड्यूल के अनुसार India vs Pakistan मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. यह मैच टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर प्रसारित होगा. इसके अलावा इसको आप मोबाइल में सोनी लिव की ऐप पर भी देख सकते हैं. 

14 सितंबर को भारत पाकिस्तान का ये महामुकाबला दुबई के मैदान पर शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी वहीं पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को ओमन से पहली बार भिड़ेगी.

भारत vs पाकिस्तान, फोटो- ani

एशिया कप में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल 18 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत ने 10 बार तो पाकिस्तान ने 6 बार बजी मारी. वहीं दो बार मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला.

इस बार एशिया कप टी 20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले भी दो बार इस टूर्नामेंट को टी 20 प्रारूप में खेला जा चुका है. जिसमें टीम इंडिया और पाकिस्तानी टीम का आमना–सामना हो चुका है. एशिया कप टी 20 में दोनों टीमें तीन बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत को दो बार जीत मिली तो एक बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की.

एशिया कप शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
9 सितंबरअफगानिस्तान बनाम हांगकांगदुबई
10 सितंबरभारत बनाम यूएईदुबई
11 सितंबरबांग्लादेश बनाम हांगकांगअबू धाबी
12 सितंबरपाकिस्तान बनाम ओमानदुबई
13 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाशारजाह
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
15 सितंबरश्रीलंका बनाम हांगकांगअबू धाबी
15 सितंबरयूएई बनाम ओमानदुबई
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानशारजाह
17 सितंबरपाकिस्तान बनाम यूएईदुबई
18 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानअबू धाबी
19 सितंबरभारत बनाम ओमानअबू धाबी
20 सितंबरबी1 बनाम बी2दुबई
21 सितंबरए1 बनाम ए2 दुबई
23 सितंबरए2 बनाम बी1अबू धाबी
24 सितंबरए1 बनाम बी2दुबई
25 सितंबरए2 बनाम बी2दुबई
26 सितंबरए1 बनाम बी1दुबई
28 सितंबरफाइनलदुबई

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 का मैच कब और कहां खेला जाएगा?

यह महामुकाबला 14 सितंबर 2025 को दुबई में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी.

India vs Pakistan Asia Cup 2025 मैच कहां देखें?

यह मैच Sony Sports Network के टीवी चैनल्स पर लाइव प्रसारित होगा. मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आप इसे Sony LIV ऐप पर देख सकते हैं.

एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान कितनी बार आमने-सामने हुए हैं?

दोनों टीमें अब तक 18 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत ने 10 मुकाबले जीते, पाकिस्तान ने 6 बार जीत दर्ज की, जबकि 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया.

एशिया कप 2025 किस फॉर्मेट में खेला जा रहा है?

इस बार टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले भी दो बार एशिया कप टी20 में खेला गया था और भारत-पाकिस्तान के बीच 3 भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने 2 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता था.

ये भी पढ़ें-

ICC ODI Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, महाराज और तीक्षणा संयुक्त रूप से टॉप पर

ICC ODI Rankings: ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की लंबी छलांग, शुभमन गिल टॉप पर कायम

CSK से लेकर DC तक, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अश्विन के संन्यास पर लुटाया प्यार