IND vs ENG 3rd T20I: कप्तान विराट कोहली का लगातार दूसरा अर्धशतक, तीसरे टी20 में बनाए नाबाद 77 रन

IND vs ENG T20I अहमदाबाद : कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 रन बनाए हैं. उन्होंने इससे पहले 12 मार्च को खेले गये सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी 73 रन की पारी खेली थी. सबसे बड़ी बात यह है कि कोहली दोनों की पारियों में नॉट आउट रहे. पहले और तीसरे मैचों में सलामी बल्लेबाजों ने जहां निराश किया, वहीं दो मैचों में कोहली ने मध्यक्रम को न केवल मजबूत किया बल्कि अपने बल्ले की चमक दिखा दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 10:28 PM

IND vs ENG T20I अहमदाबाद : कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 रन बनाए हैं. उन्होंने इससे पहले 12 मार्च को खेले गये सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी 73 रन की पारी खेली थी. सबसे बड़ी बात यह है कि कोहली दोनों की पारियों में नॉट आउट रहे. पहले और तीसरे मैचों में सलामी बल्लेबाजों ने जहां निराश किया, वहीं दो मैचों में कोहली ने मध्यक्रम को न केवल मजबूत किया बल्कि अपने बल्ले की चमक दिखा दी.

कोहली ने तीसरे टी-20 में यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 46 गेंद पर 77 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 167.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कोहली की इस धमाकेदार पारी की बदौलत एक समय कमजोर स्थिति में खड़ी टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर बना सकी. भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 157 रन का लक्ष्य दिया.

पिछले दो बार तरह इस मैच में भी केएल राहुल का फ्लॉप शो रहा. वह दूसरे टी-20 की तरह की बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. दो मैचों के बाद मैदान पर रोहित शर्मा की वापसी हुई. शुरुआत में रोहित शर्मा अच्छे लय में दिखे. लेकिन 15 रन के निजी स्कोर पर एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल गये. मार्क वुड की एक गेंद को हूक करने के चक्कर में रोहित जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे.

Also Read: IND vs ENG 3rd T20 : हार्दिक पांड्या ने जमाया ऐसा छक्का, अंपायर को सेनेटाइज करना पड़ा बॉल, जानें मैदान पर हुआ क्या ?

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतरे. राहुल के आउट होने के बाद ईशान किशन आए, लेकिन आज उनका भी बल्ला नहीं चला और 4 रन के निजी स्कोर पर किशन पवेलियन लौट गये. उसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने कुछ देर तक पारी को थामे रखा. फिर विराट के एक खराब कॉल पर पंत रन आउट हो गये.

पंत के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे. अय्यर ने एक चौके की मदद से नौ रन बनाए और मालन की गेंद पर मार्क वुड को कैच थमा बैठे. अब क्रीज पर विराट और हार्दिक पांड्या की जोड़ी थी. पांड्या ने विराट का भरपूर साथ दिया और स्ट्राइक रोटेट करते रहे. पांड्या ने 15 गेंद पर 17 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर पांड्या भी शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गये.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version