India Tour OF Sri Lanka: श्रीलंका पहुंचते ही मस्ती के मूड में नजर आया टीम इंडिया का यंग ब्रिगेड, सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ही करने लगे ट्रोल

India Tour OF Sri Lanka , Shikhar Dhawan trolls Suryakumar Yadav : इंस्टाग्राम पर धवन पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 9:35 AM

India Tour OF Sri lanka: कप्तान शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया सोमवार को वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गयी है. वहीं श्रीलंका पहुंचने से पहले ही टीम इंडिया के इस यंग ब्रिगेड की मस्ती भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली. मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दो सीमित ओवरों की श्रृंखला में भारतीय राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार धवन ने सोशल मीडिया पर अपने साथियों के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं. सोमवार को इंस्टाग्राम पर भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन ने टीम की चार्टर फ्लाइट से एक तस्वीर पोस्ट की.

कप्तान शिखर धवन ने टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि “अगला पड़ाव, श्रीलंका!,” इंस्टाग्राम पर धवन पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया. सूर्यकुमार ने धवन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “मेरी नजर आप पर है. मुझे उस तस्वीर में ढूंढो.”

India tour of sri lanka: श्रीलंका पहुंचते ही मस्ती के मूड में नजर आया टीम इंडिया का यंग ब्रिगेड, सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ही करने लगे ट्रोल 2
Also Read: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को कॉपी करता है शोएब अख्तर का बेटा, पाक क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर खोला राज

सूर्यकुमार के कमेंट पर धवन ने चुटीला जवाब देकर टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ी का मजाक उड़ाया. भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson)और दीपक चाहर (Deepak Chahar) के बीच भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही मजेदार कमेंट का सेशन देखने को मिला. संजू ने श्रीलंका रवाना होने से पहले अपनी एक फोटो पोस्ट की इस पर दीपक ने लिखा, ‘कहां.’ इस पर संजू सैमसन ने जवाब में लिखा, ‘पीछे बैठा हूं, आजा.’ मालूम हो कि संजू और दीपक चाहर श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह एक ही बस में सवार थे लेकिन दीपक चाहर ने उनकी टांग खिंचाई के लिए कमेंट किया.

बता दें कि भारत 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका के साथ भिड़ेगा. धवन को राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के लिए मेन इन ब्लू के नए उप-कप्तान हैं.

Next Article

Exit mobile version