गिल और पांड्या की टीम में वापसी, BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम का किया ऐलान
India T20I Squad: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 आई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि चोट से वापसी करने वाले वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हो गई है.
India T20I Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चोटिल शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की टी20 टीम में वापसी हो गई है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि गिल का उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि गिल की टीम में वापसी पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के बाद ही होगी. उन्हें बीसीसीआई के सीओई से फिटनेस क्लियरेंस लेना होगा. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है. Gill and Pandya return to team BCCI announces T20 squad against South Africa
संजू सैमसन को भी मिला टीम में मौका
विकेटकीपर के रूप में टीम प्रबंधन ने जितेश शर्मा और संजू सैमसन पर भरोसा दिखाया है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को को आराम नहीं दिया गया है, वह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ तेज गेंदबाज इकाई की अगुवाई करेंगे. शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक के साथ तीन और ऑलराउंडर हैं, जिससे भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को भी मजबूती मिलेगी. वनडे टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी गई है, हालांकि दो वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पाई है.
भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बेहद अहम है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर दिन मंगलवार को कटक में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर दिन गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. धर्मशाला तीसरे टी20 आई की मेजबानी 14 दिसंबर दिन रविवार को करेगा. लखनऊ को चौथे टी20 आई की मेजबानी दी गई है, जो 17 दिसंबर को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाएगा. सभी मुकाबले रात 7 बजे से शुरू होंगे.
| क्रम सं. | दिन | तारीख | समय | मैच | स्थान |
|---|---|---|---|---|---|
| 1 | मंगलवार | 09-दिसंबर-2025 | 7:00 PM | पहला T20I | कटक |
| 2 | गुरुवार | 11-दिसंबर-2025 | 7:00 PM | दूसरा T20I | न्यू चंडीगढ़ |
| 3 | रविवार | 14-दिसंबर-2025 | 7:00 PM | तीसरा T20I | धर्मशाला |
| 4 | बुधवार | 17-दिसंबर-2025 | 7:00 PM | चौथा T20I | लखनऊ |
| 5 | शुक्रवार | 19-दिसंबर-2025 | 7:00 PM | पांचवां T20I | अहमदाबाद |
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे
IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी, 77 गेंद पर जड़ा करियर का पहला ODI शतक
