India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, शारजाह का हिसाब बराबर

भारतीय टीम ने श्रीलंका का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीलंका ने 2000 में भारत को 245 रन से हराया. श्रीलंका ने शारजाह में खेले गये मुकाबले में भारत को रिकॉर्ड अंतर से हराया था. भारत ने 317 रन से हराकर न केवल सबसे बड़े अंतर जीत का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि शारजाह में मिली हार का भी बदला ले लिया.

By ArbindKumar Mishra | January 15, 2023 10:42 PM

विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शतकीय पारी और मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत दर्ज की. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया और शृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. इस धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये.

भारत ने श्रीलंका का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय टीम ने श्रीलंका का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीलंका ने 2000 में भारत को 245 रन से हराया था. श्रीलंका ने शारजाह में खेले गये मुकाबले में भारत को रिकॉर्ड अंतर से हराया था. अब भारत ने 23 साल बाद 317 रन से हराकर न केवल सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि शारजाह में मिली हार का भी बदला ले लिया. मालूम हो शारजाह में पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर 299 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें कप्तान सनथ जयसूर्या ने 21 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 161 गेंदों में 189 रन की तूफानी पारी खेली थी. जवाब में पूरी भारतीय टीम 26.3 ओवर में केवल 54 रन बनाकर कर ऑलआउट हो गयी थी.

कोहली-गिल के तूफान में उठा श्रीलंका

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें विराट कोहली ने 8 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 110 गेंदों में नाबाद 166 रन की पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 97 गेंदों में दो छक्कों और 14 चौकों की मदद से 116 रन की पारी खेली. जवाब में मोहम्मद सिराज और शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 22 ओवर में केवल 73 रन पर ढेर कर दिया. सिराज ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जबकि शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये.

Also Read: एमएस धोनी की जगह वनडे कप्तान बनना चाहते थे विराट कोहली, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच का खुलासा

भारत ने 14 वनडे में 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

श्रीलंका के खिलाफ 317 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ भारत ने वनडे का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 96वीं जीत

भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 96वीं जीत है जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सर्वाधिक जीत का विश्व रिकॉर्ड है. कोहली ने अपना 46वां एकदिवसीय और कुल 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जो श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है.

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने स्वदेश में 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version