India A vs South Africa A Unofficial ODI: दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मुकाबले में दर्ज की जीत, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
India A vs South Africa A Unofficial ODI: दक्षिण अफ्रीका की ए टीम ने बुधवार को अनऑफिशियल वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ए को 73 रनों से हरा दिया. हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही. मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया था.
India A vs South Africa A Unofficial ODI: अनऑफिशियल वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में केवल 252 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
बेकार गई ईशान किशन और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और आयुष बडोनी ने शानदार अर्धशतक जमाया. हालांकि इसके बावजूद टीम जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं रही. किशन ने 67 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली. जबकि आयुष बडोनी ने 66 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 25, अभिषेक शर्मा ने 11, तिलक वर्मा 11, रियान पराग 17, निशांत सिंधु 10, मानव सुथार 23 और प्रसिद्ध कृष्ण ने 23 रनों की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल
दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने रिवाल्डो मूनसामी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी बनी. जिसमें लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 123 और रिवाल्डो मूनसामी ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली.
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस प्लेयर ऑफ दी मैच और ऋतुराज गायकवाड़ प्लेयर ऑफ दी सीरीज बने
123 रनों की बेहतरीन पारी के लिए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दी सीरीज से सम्मानित किया गया. गायकवाड़ ने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 210 रन बनाए.
