अबू धाबी में भारत रचेगा इतिहास, टी 20 क्रिकेट में ऐसा करने वाला बनेगा दूसरा देश, पाकिस्तान इस स्थान पर
India 250th T20I Match: एशिया कप 2025 का 12वां मैच भारत-ओमान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में उतरते ही अपना 250वां T20 खेलेगी. अब तक यह मुकाम सिर्फ पाकिस्तान छू सका है.
India 250th T20I Match: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 12वां मुकाबला शुक्रवार को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारत और ओमान (India vs Oman) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया मैदान पर उतरते ही टी20 इंटरनेशनल में अपना 250वां मैच खेलेगी. अब तक यह मुकाम सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही हासिल कर सकी है. भारत ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है. ओमान के खिलाफ पहली बार आमने-सामने आ रही भारतीय टीम से फैंस को जीत की उम्मीद है. (India Will Play 250th T20I Match).
भारत का 250वां टी20 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ उतरते ही एक बड़ा माइलस्टोन छू लेगी. टीम इंडिया का यह 250वां टी20 मुकाबला होगा. इससे पहले पाकिस्तान ही एकमात्र टीम थी जिसने यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत ने 2006 में अपना पहला टी20 मैच खेला था और लगभग दो दशकों की इस यात्रा में टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं. खास बात यह है कि भारत ने अपने 249 मुकाबलों में से 166 में जीत दर्ज की है और महज 71 बार हार का सामना किया है.
टी20 इतिहास में भारत की उपलब्धियां
टीम इंडिया की टी20 यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही है. 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत ने इस फॉर्मेट में अपनी पहचान मजबूत की. विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई. आंकड़े बताते हैं कि भारत का जीत प्रतिशत दुनिया की दिग्गज टीमों से बेहतर है. टीम ने 6 मैच टाई और 6 बेनतीजा भी खेले हैं. यह निरंतरता ही भारत को खास बनाती है.
पाकिस्तान और अन्य टीमों की स्थिति
अगर दूसरी टीमों की बात करें तो पाकिस्तान ने अब तक सबसे ज्यादा 275 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 157 जीत और 107 हार शामिल है. न्यूजीलैंड 235 मैचों के साथ तीसरे, वेस्टइंडीज 228 मैचों के साथ चौथे और श्रीलंका 212 मुकाबलों के साथ पांचवें स्थान पर है. इस सूची में भारत अब पाकिस्तान के बाद दूसरा देश होगा जो 250 टी20 मैच खेलने का आंकड़ा छुएगा. यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि भारत ने टी20 फॉर्मेट को कितनी गंभीरता से लिया है और लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है.
भारत का शानदार प्रदर्शन
भारत इस समय एशिया कप 2025 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहा है. टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया और उसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. इन जीतों ने न सिर्फ टीम इंडिया के आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि ग्रुप-ए में उसे शीर्ष पर भी पहुंचा दिया है. ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच टी20 इतिहास में यह पहली भिड़ंत होगी.
आने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले
भारत और पाकिस्तान दोनों ही सुपर-4 में प्रवेश कर चुके हैं. 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाना है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. वहीं, ओमान के खिलाफ जीत दर्ज कर भारत अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगा. कप्तान और टीम मैनेजमेंट भी खिलाड़ियों के संयोजन को परखने का मौका पाएंगे. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है, तो सुपर-4 चरण में वह और मजबूत होकर उतरेगी और खिताब की दौड़ में अपनी दावेदारी और पुख्ता कर लेगी.
ये भी पढ़ें-
लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला पडिक्कल का बल्ला, शतक जड़ जुरेल संग की दोहरी साझेदारी
