IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें, आप भी देखें…

भारत और जिम्बाब्वे के बीव तीन मैचों का वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया जिम्बाब्वे रवाना हो गयी है. भारतीय खिलाड़ियों की रवानगी की तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 10:55 PM

केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गयी है. बीसीसीआई ने विमान के अंदर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में शिखर धवन, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा एक साथ खड़े थे, बाकी साझा तस्वीरों में अभियान के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण और खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ शामिल थे.

वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका में 

यह ध्यान देने वाली बात है कि वीवीएस लक्ष्मण दौरे में भारत के कोच बनाये गये हैं. क्योंकि जिम्बाब्वे सीरीज 22 अगस्त को समाप्त हो रही है और इसके तुरंत बाद 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमिरात में एशिया कप शुरू हो रहा है. टीम इंडिया 23 अगस्त को यूएई के लिए निकल जायेगा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उस टीम के साथ व्यस्त होंगे. जिम्बाब्वे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

Also Read: केएल राहुल को पहली जीत का इंतजार, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली टीम की कमान, शिखर धवन हैं सफल कप्तान
केएल राहुल बने कप्तान

दुबारा फिट होकर लौटे केएल राहुल को न केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, बल्कि उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया गया है. इससे पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. अब शिखर धवन को डिप्टी बनाया गया है. इससे पहले, 30 जुलाई को बीसीसीआई द्वारा घोषित शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में राहुल का नाम नहीं था और धवन को टीम का नेतृत्व करना था. हालांकि गुरुवार को बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि राहुल को खेलने की मंजूरी मिल गयी है. तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे. वहीं, एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को होगा.


जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेट-कीपर), संजू सैमसन (विकेट-कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

Also Read: शिखर धवन को हटाकर केएल राहुल को कप्तान बनाने से फैंस नाराज, बीसीसीआई पर इस तरह निकाला गुस्सा

Next Article

Exit mobile version