क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप, गेंदबाजी कोच ने दिया जवाब
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी. टेस्ट और टी20 आई से संन्यास के बाद दोनों केवन वनडे में खेलते हैं और दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि अगर वे फिट रहते हैं तो 2027 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. हालांकि अभी से इस पर बात करना जल्दबाजी होगी.
IND vs SA: टी20 आई और टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों की इच्छा है कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलें और भारत को एक और ट्रॉफी जीतने में मदद करें, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों 2027 तक टीम की योजना का हिस्सा हैं या नहीं. विश्व कप 2027 तक विराट कोहली 39 वर्ष के और रोहित शर्मा 40 वर्ष के हो जाएंगे. जब भी टीम इंडिया और 2027 विश्व कप की बात आती है, तो फैंस की दिलचस्पी बस यही होती है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में होंगे. देखा जाए तो अब तक वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं. Will Rohit Sharma and Virat Kohli play in 2027 World Cup
रोहित शर्मा और विराट कोहली को रहना होगा फिट
रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती वनडे मुकाबले से पहले टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी बहुत दूर की बात है… वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बशर्ते वे कड़ी मेहनत और फिटनेस के लिए तैयार रहें, तो जरूर खेल पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर विराट और रोहित फिट रहे, तो वे टीम में जरूर होंगे. दोनों खिलाड़ी अगर मानसिक और शारीरिक रूप से यह महसूस करें कि उनका शरीर ऐसा कर सकता है, तो 2027 विश्व कप जरूर खेल सकते हैं.
मोर्कल को याद है रोहित शर्मा और विराट कोहली की कुटाई
मोर्कल ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा अनुभव में विश्वास किया है और वो अनुभव आपको कहीं और नहीं मिलता. उन्होंने ट्रॉफी जीती हैं, उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंट कैसे खेलने हैं, तो निश्चित रूप से, विश्व कप में हर हाल में ये दोनों खेल सकते हैं. मोर्कल ने कहा कि उन्होंने रोहित और कोहली के खिलाफ कई मैच खेले हैं. उन्होंने दोनों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए रातों की नींद हराम की है. इसलिए एक गेंदबाज के तौर पर वे जानते हैं कि रोहित और कोहली के खिलाफ खेलने की तैयारी में क्या-क्या होता है. एक तरह से मोर्कल ने स्वीकार किया कि दोनों अगला वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें…
जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने खेली थी 160 रनों की ताबड़तोड़ पारी
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी
